scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने ईस्टर-सिबलिंग डे एक साथ मनाया, बहन शमिता को लिखा इमोशनल पोस्ट

अब ईस्टर और सिबलिंग डे के मौके पर शिल्पा ने शमिता के बारे में एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि वे कैसे अपनी बहन से प्यार करती हैं और कैसे वे दोनों जिंदगी के सफर में एक दूसरे की साथी हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी

Advertisement

शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड की पॉपुलर बहनों में से हैं. दोनों ही एक्ट्रेस खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अब ईस्टर और सिबलिंग डे के मौके पर शिल्पा ने शमिता के बारे में एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि वे कैसे अपनी बहन से प्यार करती हैं और कैसे वे दोनों जिंदगी के सफर में एक दूसरे की साथी हैं.

हर कदम पर साथ देती आई हैं शमिता

शिल्पा ने लिखा, 'मुझसे कल सिबलिंग डे मिस हो गया, तो शमिता शेट्टी ये तुम्हारे लिए है. एक बहन वो होती है जो आपके सभी सीक्रेट और डर जानती है. जब आपके माता-पिता आपको नहीं समझते तो वो समझती है (या कम से कम समझने की एक्टिंग करती है). अगर आप एक औरत हो और ये बात समझ नहीं पाती हो कि आप कैसे अपनी बहन से इतना प्यार कर सकती हो कि उसके लिए किसी को मार भी सकती हो और उसकी हरकतों की वजह से उसे भी मार सकती हो, तो आप जरूर एक अपने मां-बाप की इकलौती औलाद हो.'

Advertisement

View this post on Instagram

Missed #SiblingDay yesterday. So this is for you @shamitashetty_official ❤️ A sister is someone who knows your worst fears and darkest secrets. When your parents don’t understand your sister always will (or at least pretends to 😅) If as a woman you don’t understand how you can love your sister sooooo much that you can kill for her and wring her neck at the same time... then you are a single child! 🤷🏽‍♀️🤣 From all our shenanigans to all our ‘girlie issues’, I will always cherish those childhood memories, even when we fought like cats & dogs and then made up like nothing happened 😂. But most importantly, I had someone who kept me going on my lowest days amid all the struggles life could throw at me, and for that I’m forever grateful to you for standing by me. Time has flown by but this must be said, you are IRREPLACEABLE. It’s “US” against the World, always... my Tunki ❤️😘😍🧿Ae love ya!🌈🦋 ~ Also, wishing all of you a very Happy and Blessed Easter! ❤️🥳 . . . . . #20DaysOfGratefulness #Day17 #HappyEaster #sisters #MunkiAndTunki #family #siblinglove #gratitude #love

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'हमारी सारी मस्तियां, हमारी लड़कियों वाले इश्यू, मैं हमेशा हमारी बचपन की यादों को संभालकर रखूंगी. भले ही हम जानवरों की तरह लड़ते हों या एक दूसरे को मना लेते हों. सबसे बड़ी बात है कि मेरे पास हमेशा बुरे वक्त में सहारा देने के लिए कोई था और इसके लिए मैं तुम्हारी आभारी हूं. समय आगे चला गया है लेकिन मेरा ये कहना जरूरी है कि तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता. मेरी टुनकी, हमारी दुनिया से जंग में तुम मेरे साथ हो. और आप सभी को ईस्टर की ढेरों बधाईयां.'

बता दें कि शनिवार को सिबलिंग डे यानी बहन-भाई दिवस था. ऐसे में कटरीना कैफ संग अन्य सेलेब्स ने अपने बहन और भी को इसकी बधाई दी थी. वहीं आज ईस्टर का त्योहार है और बॉलीवुड स्टार्स फैन्स को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement