शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड की पॉपुलर बहनों में से हैं. दोनों ही एक्ट्रेस खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अब ईस्टर और सिबलिंग डे के मौके पर शिल्पा ने शमिता के बारे में एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि वे कैसे अपनी बहन से प्यार करती हैं और कैसे वे दोनों जिंदगी के सफर में एक दूसरे की साथी हैं.
हर कदम पर साथ देती आई हैं शमिता
शिल्पा ने लिखा, 'मुझसे कल सिबलिंग डे मिस हो गया, तो शमिता शेट्टी ये तुम्हारे लिए है. एक बहन वो होती है जो आपके सभी सीक्रेट और डर जानती है. जब आपके माता-पिता आपको नहीं समझते तो वो समझती है (या कम से कम समझने की एक्टिंग करती है). अगर आप एक औरत हो और ये बात समझ नहीं पाती हो कि आप कैसे अपनी बहन से इतना प्यार कर सकती हो कि उसके लिए किसी को मार भी सकती हो और उसकी हरकतों की वजह से उसे भी मार सकती हो, तो आप जरूर एक अपने मां-बाप की इकलौती औलाद हो.'
View this post on Instagram
Advertisement
उन्होंने आगे लिखा, 'हमारी सारी मस्तियां, हमारी लड़कियों वाले इश्यू, मैं हमेशा हमारी बचपन की यादों को संभालकर रखूंगी. भले ही हम जानवरों की तरह लड़ते हों या एक दूसरे को मना लेते हों. सबसे बड़ी बात है कि मेरे पास हमेशा बुरे वक्त में सहारा देने के लिए कोई था और इसके लिए मैं तुम्हारी आभारी हूं. समय आगे चला गया है लेकिन मेरा ये कहना जरूरी है कि तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता. मेरी टुनकी, हमारी दुनिया से जंग में तुम मेरे साथ हो. और आप सभी को ईस्टर की ढेरों बधाईयां.'
बता दें कि शनिवार को सिबलिंग डे यानी बहन-भाई दिवस था. ऐसे में कटरीना कैफ संग अन्य सेलेब्स ने अपने बहन और भी को इसकी बधाई दी थी. वहीं आज ईस्टर का त्योहार है और बॉलीवुड स्टार्स फैन्स को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.