शिल्पा शेट्टी और श्रीदेवी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी के साथ संडे बिंज में उनकी मां, श्रीदेवी, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा नजर आ रहे हैं. श्रीदेवी को देखना इस वीडियो में सबसे खास है, इस वीडियो को श्रीदेवी के फैन पेज पर शेयर किया गया है.
वीडियो में शिल्पा के साथ श्रीदेवी और मनीष संडे बिंज का मजा ले रहे हैं. वीडियो को करण जौहर बना रहे हैं. शिल्पा वीडियो में कहती हैं- ''सभी एक्टर्स की मदर के साथ संडे बिंज.'' वीडियो में शिल्पा शेट्टी बीच में श्रीदेवी की फिल्म मॉम का प्रमोशन करती हुई नजर आ रही हैं. तभी श्रीदेवी कहती हैं, करण जी मेरी लाइट कवर कर रहे हैं. ये सुनते ही शिल्पा, मनीष जोर से हंसते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
“Karan ji is covering my light!”😂 Sridevi is such an iconic queen👑
View this post on Instagram
श्रीदेवी हमेशा ही बेहद शांत अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. हालांकि स्क्रीन पर उनकी चुलबुली अदाएं अक्सर देखने को मिली हैं. वीडियो में श्रीदेवी को यूं खिलखिलाते देखना पुरानी यादें ताजा कर जाता है. बता दें श्रीदेवी की 24 फरवरी, 2018 को दुबई के होटल में मौत हो गई थी.
View this post on Instagram