बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रविवार को परिणय सूत्र में बंध गयी. बॉलीवुड की लंबे समय से प्रतीक्षित शादियों में शुमार इस विवाह में शिल्पा ने लंदन स्थित व्यवसायी राज कुंद्रा को खंडाला में आयोजित एक भव्य समारोह में अपना जीवन साथी बना लिया.
महिला व्यवसायी किरण बावा के खंडाला स्थित विला में 34 वर्षीय अभिनेत्री ने पारंपरिक मंगलोर के रीति रिवाज से करीबी मित्रों तथा परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में राज कुंद्रा के साथ विवाह रचाया. ब्रिटेन के रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ से अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी बनने वाली अभिनेत्री के परिणय कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियां नदारद थी. इस निजी समारोह में बॉलीवुड से सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैक्की भगनानी और वासु भगनानी ने ही शिरकत की. मीडिया को इस विवाह समारोह से दूर रखा गया है.
दुल्हन शिल्पा ने फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी की डिजाइन की गयी स्वारोवस्की के क्रिस्टल वाली बरगंडी और लाल साड़ी पहनी थी और 33 वर्ष के दूल्हे राजा राज कुंद्रा ने शांतनु तथा निखिल की डिजाइन की गयी मरुन तथा सुनहरी शेरवानी पहनी थी. इससे पहले कुंद्रा रथ लेकर विवाह स्थल पहुंचे थे. मंगलोर की दुल्हन और पंजाबी दूल्हे की यह शादी मिश्रित रीति रिवाज से हुई. विवाह के फेरे दक्षिण भारतीय परंपरा से लिये गये जबकि विवाह से पहले का रीति रिवाज जैसे ‘मेहंदी’ तथा ‘संगीत’ पंजाबी परंपरा से हुए. वर पक्ष का स्वागत शिल्पा के माता-पिता और उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी ने किया. कुंद्रा का विवाह पहले भी हो चुका है और उनकी एक पुत्री भी है. विवाह की पार्टी 24 नवंबर को मुंबई में होगी.
कहा जा रहा है विवाह के कवरेज के लिए शिल्पा ने एक ब्रिटिश पत्रिका के 50 लाख रुपये की पेशकश को ठुकरा दिया. वर्ष 2007 में रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में शिल्पा जीती थी इसके बाद वह कुंद्रा के साथ संपर्क में आई. हालांकि दोनों का रोमांस निष्कंटक नहीं रहा क्योंकि कुंद्रा की पूर्व पत्नी कविता ने अभिनेत्री शिल्पा पर घर तोड़ने के सार्वजनिक आरोप लगाये थे. इन सबके बावजूद शिल्पा और कुंद्रा की सगाई 24 अक्टूबर को हो गयी. बॉलीवुड की अभिनेत्री होने के साथ-साथ शिल्पा इंडियन प्रीमियर लीग के दल ‘राजस्थान रायल्स’ की सह मालकिन भी हैं और ब्रिटेन में एक फूड चेन की स्वामिनी हैं.
वर्ष 1993 में शिल्पा ने फिल्म ‘बाजीगर’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की. शाहरूख इसमें अभिनेता थे. बाद में शिल्पा ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'धड़कन' और 'फिर मिलेंगे' जैसी फिल्मों में काम किया. उनका बॉलीवुड फिल्मी कैरियर एक समय ढलान की ओर था तब रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में उन्हें अवसर मिला. इस बीच नस्ली विवाद हुआ. इसके बाद इस शो में नस्ल विवाद के बाद उनकी चर्चा जोरों पर थी. इस शो के साथ उनकी लोकप्रियता का ग्राफ एक बार फिर से नयी उंचाइयों पर पहुंचा.