scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी दुबई में दिखाएंगी योग का जलवा

योगगुरु बाबा रामदेव के साथ पहले योगा कर चुकी श‍िल्पा शेट्टी अब दुबई में योग फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रही है.

Advertisement
X
श‍िल्पा शेट्टी
श‍िल्पा शेट्टी

Advertisement

प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वह यहां होने वाले एक्स योगा फेस्टिवल में भाग लेने वाली हैं.

हाल ही में योगगुरु रामदेव के साथ भी वह योग करते नजर आई थीं. शिल्पा जो कि एक उद्यमी भी हैं. वे योग प्रशिक्षक सुनील सिंह के साथ दुबई में 19 फरवरी को योग का प्रदर्शन करती नजर आएंगी. यह जानकारी एक बयान में जारी की गई.

इसमें कहा गया कि अभिनेत्री अपने पॉवर योगा के प्रदर्शन को लेकर बेहद रोमांचित है. शिल्पा ने कहा, 'मैं समझती हूं कि यह प्लेटफार्म कसरत के इस तरीके के प्रदर्शन और प्रसार के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. मुझे खुशी है इस माध्यम से मुझे दुनिया भर के दर्शकों के बीच योगा को पहुंचाने का मौका मिलेगा.'

शिल्पा ने कहा , 'मैं दुबई और दुनिया के दूसरे हिस्सों के लोगों से गुजारिश करती हूं कि वे हर दिन कुछ मिनट योग जरूर करें और बदलाव को महसूस करें.'

Advertisement
Advertisement