शिल्पा शेट्टी ने मां को किया बर्थडे विश, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल नोट
शिल्पा ने एक बहुत ही खूबसूत सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में शिल्पा अपनी मां को किस करती नजर आ रही हैं. मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी की मां का आज बर्थडे है.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली से बहुत कनेक्टेड हैं. वो अपनी मां सुनंदा के भी बहुत क्लोज हैं. शनिवार को शिल्पा शेट्टी की मां का बर्थडे हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बड़े ही स्पेशल तरीके से अपनी मां को विश किया है.
शिल्पा ने मां को किया बर्थडे विश
शिल्पा शेट्टी ने लिखा- ऊपर कोई था जो मुझसे खुश था. उसने मुझे आपको दिया, मुझे सबसे अच्छा व्यक्ति बनाने के लिए जो मैं हो सकती हूं! मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए, मुझे हर गलत कदम पर फटकार लगाने के लिए, मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए और मेरे पंखों में उड़ान देने के लिए हवा बनने के लिए. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं, मैं वास्तव में आपकी आभारी हूं, मां! उस इंसान को जन्मदिन मुबारक हो जो मेरी दुनिया है. मेरी सब कुछ! लव यू मां.
इसी के साथ शिल्पा ने एक बहुत ही खूबसूत सी फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में शिल्पा अपनी मां को किस करती नजर आ रही हैं. मालूम हो कि शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने भी अपनी मां को बर्थडे विश किया है. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने शिल्पा की मां को बर्थडे विश किया है.
शिल्पा के पति ने अपनी सास को बर्थडे विश करते हुए लिखा- एक मां आपको जिंदगी देती है और एक सासू मां आपको अपनी जिंदगी देती है. मुझ पर विश्वास करने के लिए और सपोर्ट करने के लिए थैंक्स.