बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अपने सिक्युरिटी काफिले के साथ जालंधर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी ऑप्ट्रा कार में सवार तीन लोगों से कहासुनी हो गई. शिल्पा ने इस घटना के बाद बताया कि वो इस हादसे में बाल-बाल बची. शिल्पा और राज जालंधर एक शोरूम के उद्घाटन के लिए जा रहे थे.
सूत्रों की मानें तो जब शिल्पा-राज का काफिला अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे-1 पर ढिलवा टोल प्लाजा के पास पहुंचा था तभी ऑप्ट्रा कार के साथ ओवरटेक करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. ऑप्ट्रा कार में तीन युवक सवार थे जो इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की एक निजी कंपनी में काम करते हैं और कंपनी के ही काम से अमृतसर गए थे. मोहाली लौटते हुए उनका विवाद शिल्पा राज के सिक्युरिटी काफिले के साथ हो गया.
ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ विवाद उस समय बढ़ गया जब ऑप्ट्रा कार टोल प्लाजा पर रुकी और शिल्पा-राज के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान थोड़ी हाथापाई भी हो गई थी. हालांकि विवाद ज्यादा नहीं बढ़ा और शिल्पा का काफिला जालंधर के लिए रवाना हो गया.
इस घटना के बाद से ही शिल्पा और राज मीडिया से बचते नजर आए. हालांकि शिल्पा ने कहा कि जो भी घटना हुई उसमें वो बाल-बाल बची हैं. उन्होंने कहा, 'हम तो इस कॉन्फ्रेंस में आ गए. मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम लोग मरते-मरते बचे हैं. उस आदमी ने इतनी रैश ड्राइविंग की थी कि एकदम से गाड़ियों की टक्कर होते-होते बची. नवरात्रि चल रही है और मुझे देवी मां पर बहुत विश्वास है. उनकी कृपा से हम बच गए. लोग गाड़ी बहुत तेज चलाते हैं, यह घटना बहुत डरावनी थी. पंजाब में लोग बहुत रैश ड्राइविंग करते हैं. हमारे पास प्राइवेट सिक्युरिटी के नाम पर बस एक ही गार्ड है बाकी तो यहां आए ही नहीं.'
मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो मामले को दबाना चाहती थी, लेकिन मीडिया का दबाव पड़ने के बाद उसने कहा कि मामला सड़क दुर्घटना का लगता है, बाकी जांच के बाद पूरी बात सामने आएगी. अब जांच के बाद ही सामने आएगा कि गलती किसकी थी. ऑप्ट्रा कार में सवार तीन युवक भी कैमरे के सामने कुछ बोलने से बचते रहे.