फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान 21 मई को दो साल के हो गए. वियान के माता-पिता ने उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी.
@ViaanRajKundra our son turns 2 today:) :) Yippeee..can't believe how quickly time has flown by!
— SHILPA SHETTY (@TheShilpaShetty) May 21, 2014
वियान सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी मौजूद है. आपको ये जानकर हैरानी होगी की महज 2 साल के वियान राज कुंद्रा के करीब 12 हजार फॉलोअर्स भी हैं. वियान लगातार ट्वीट भी करते रहते हैं. प्रोफाइल फोटो में वियान अपने पिता राज के साथ नजर आ रहे हैं.
हाल ही में वियान ने ट्वीट कर के अपनी मां शिल्पा को हैप्पी मदर्स डे विश किया था, वहीं एक दूसरे ट्वीट में वियान ने अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को भी बर्थ डे विश किया है. वियान करीब 10 लोगों को फॉलो करते हैं जिसमें अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, ललित मोदी, राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त शामिल हैं.
वियान के ट्विटर प्रोफाइल में एक मजेदार तस्वीर है जिसमें उनके दादा और नाना उनकी खिलौने वाली कार को ठीक करने में लगे हैं.
दरअसल राज कुंद्रा ने वियान के लिए ट्विटर अकाउंट बनाया है. अकाउंट में वियान की कई तस्वीरें भी डाली गई हैं जिसमें वो अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.