शिरिष कुंदर की शॉर्ट फिल्म 'कृति' को लेकर कॉपीराइट की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच यूट्यूब ने इस फिल्म को हटा दिया है. नेपाली फिल्ममेकर अनिल नेउपाने ने शिरिष पर उनकी शॉर्ट फिल्म 'बॉब' का प्लॉट चुराने का आरोप लगाया था.
कृति फिल्म को यूट्यूब पर सर्च करने पर 'The video is no longer available due to copyright claim by Aneel Neupane' का मैसेज शो हो रहा है. जिसमें यह साफ कहा गया है कि अनिल नेउपाने द्वारा कॉपीराइट क्लेम करने के चलते वीडियो को हटा दिया गया है. इस बारे में शिरिष कुंदर ने ट्वीट भी किया, ट्वीट में उन्होंने अपनी इस शॉर्ट फिल्म को भी अपलोड किया है और लिखा है, 'जो कृति देखना चाहते हैं वह यहां देख सकते हैं, यहां पर साउंड यूट्यूब से भी कहीं ज्यादा बेहतर है.'
नेपाली फिल्ममेकर अनिल नेउपाने ने ट्वीट कर लोगों के सपोर्ट के लिए शुक्रियाअदा किया है.
Meanwhile, you can watch #Kriti here. The sound here is even better than YouTube.https://t.co/2WuofatJTk
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) June 30, 2016
Those who seek Kriti will find it removed. @ShirishKunder #KritiStoleBOB
— Aneel Neupane (@AneelNeupane) June 28, 2016
Thank you all for the immense support. pic.twitter.com/VOY4N01OYB
हालांकि 'कृति' के फिल्ममेकर्स ने 30 जून को दिए गए एक बयान में कहा है कि वह नेपाली फिल्ममेकर अनिल नेउपाने के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर करेंगे, जिन्होंने 'कृति' को अपनी 7 महीने पहले रिलीज हुई फिल्म 'बॉब' की नकल बताया है. फिल्मेमेकर्स ने यह भी कहा है कि फिल्म को यूट्यूब ने इसलिए नहीं हटाया कि फिल्म में कुछ गलत या नकल किया गया है बल्कि इस मामले को लेकर जांच चल रही है इसलिए हटाया है.
शिरिष कुंदर की पत्नी और बॉलीवुड कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह अली खान ने भी कई ट्वीट कर शिरिष को सपोर्ट किया है.
OMG! #Kriti title copied from Kriti Sanon. #Kriti Stole #Kriti!!! pic.twitter.com/4biZHZmjjX
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) June 30, 2016
OMG! #Kriti copies Hollywood film poster, that copies Japanese film poster, that copies Tarun Tejpal's book cover!!! pic.twitter.com/JzOSTVjKSn
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) June 30, 2016
OMG! #Kriti copied Mr. Robot, that copied Happy New Year, that copied Star Wars!!! #Kriti Steals Hoodies!!! pic.twitter.com/Tpsel8PaUC
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) June 30, 2016
शॉर्ट फिल्म 'कृति' एक साइकोथ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसमें मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा अहम किरदार अदा कर रहे हैं.