scorecardresearch
 

'शिवाय' और 'ऐ दिल...'जानें बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा है भारी?

शुक्रवार को रिलीज हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' में एडवांस बुकिंग को हो रही लड़ाई में 'ऐ दिल...' ने बाजी मारी थी और कुछ यही हाल पहले दिन के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन का भी है.

Advertisement
X
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'श‍िवाय'
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'श‍िवाय'

Advertisement

शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' कमाई के मामले में करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से पिछड़ती दिख रही है. करण की फिल्म ओपनिंग के साथ-साथ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अजय की फिल्म को पछाड़ने में सफल दिख रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं अजय देवगन की 'शिवाय' सिर्फ 10.24 करोड़ रुपये कमा पाने में सफल रही.

दूसरे दिन भी इस फिल्म ने करीब 13.10 करोड़ का बिजनेस किया और इस तरह दो दिनों में कुल मिलाकर 26.40 करोड़ की कमाई की है.

इस फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर कुल 20.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म 'शिवाय' ने शुक्रवार को 10.24 करोड़ रुपये और शनिवार को 10.06 करोड़ रुपये की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.'

Advertisement

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं, जो दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई. यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन ने आरोप लगाया था कि कमाल राशिद खान (केआरके) ने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के पक्ष में ट्वीट करने के लिए करण से 25 लाख रुपये लिए थे. वहीं, कमाल का कहना है कि देवगन ने उन्हें करण जौहर की फिल्म की आलोचना करने के लिए पैसों की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement