scorecardresearch
 

'शिवाय': दिलीप-सायरा की नातिन सायेशा का फर्स्ट लुक आया सामने

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा का फिल्म में फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

Advertisement
X
'शिवाय' का नया पोस्टर
'शिवाय' का नया पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पेश किया गया है.

इस फिल्म के जरिए दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल डेब्यू करने जा रही हैं. अजय ने ट्विटर पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इस नए चेहरे को पेश किया है.

अजय ने इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में की है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले भी इस फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज हुए थे जिसमें तूफानी बर्फ और बर्फ में हाथ से बना उल्टा त्रिशूल नजर आ रहा था.

बता दें कि अजय इस फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement