शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का चमकता चेहरा हैं. उनकी एक्टिंग के लाखों-करोड़ों फैंस हैं. शिवांगी अपनी मां के काफी क्लोज हैं. अब शिवांगी और उनकी मां ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उस किस्से को साझा किया है जब दोनों के लिए सिचुएशन बहुत इमोशनल हो गई थी.
शिवांगी को परफॉर्म करते देख इमोशनल हुई उनकी मां
पिंकविला से बातचीत में शिवांगी की मां यशोदा जोशी ने कहा- ये तब की बात है जब मैंने शिवांगी को अवॉर्ड जीतते और स्टार परिवार अवॉर्ड के सेट पर परफॉर्म करते देखा था. ये मेरी हमेशा से तमन्ना रही कि मैं उस स्टेज पर परफॉर्म करते देखूं. उसे देखकर मैं काफी इमोशनल हो गई. मुझे उस पर गर्व है.
प्रेग्नेंसी में कैसे अपना ख्याल रख रहीं कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस शिखा, बताया
ट्रोल्स को लेकर क्या सोचती हैं ये रिश्ता... फेम शिवांगी जोशी, बताया
इसके अलावा शिवांगी ने कहा- मुझे याद है कि शो बेइंतेहा की शूटिंग के दौरान एक बहुत इमोशनल सीन शूट होना था मेरी मां भी उस दिन सेट पर थीं. एक ऐसा सीक्वेंस था जहां मुझे परिवार के सदस्यों के बीच अपने डायलॉग बोलते हुए रोना था. सीन के पूरा होने के बाद, सेट पर एकदम पिन ड्रॉप साइलेंस था और मैं कंफ्यूज थी क्योंकि मैं बहुत यंग थी. अचानक, हर कोई ताली बजाने लगा. उनकी आंखों में आंसू थे और मुझे तब बहुत खुशी महसूस हुई. मेरी मां की आंखों में भी आंसू थे और उसी दिन मेरी मां ने मुझे कहा था कि उन्होंने आज 'देहरादून वाली शिवांगी' देखी क्योंकि देहरादून में ऐसा हुआ करता था. "
साथ ही जब पूछा गया कि ट्रोल्स उन्हें किस तरह से प्रभावित करते हैं. इसका जवाब देते हुए शिवांगी जोशी की मां यशोदा जोशी ने इसका जवाब देते हुए कहा- नहीं, मैं इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं देती हूं. मुझे पता है कि लोग किसी ना किसी तरह की बातें तो करेंगे ही. फिर मैं क्या चिंता करूं