बेहद 2 के जरिए दर्शकों के बीच फेमस होने वाले एक्टर शिविन नारंग अब म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. शिविन का मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 वर्तिका सिंह के साथ नया म्यूजिक वीडियो आज रिलीज होने जा रहा है. इस गाने को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है.
शिविन का नया म्यूजिक वीडियो हो रहा रिलीज
शिविन नारंग का जब बेहद 2 यूं बीच में ही बंद कर दिया गया था, तब फैन्स काफी उदास हो गए थे. ऐसे में शिविन का इस नई म्यूजिक वीडियो के साथ आना हर किसी के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि शिविन के नए गाने का नाम चढ़ेया फितूर है जो एक रोमांटिक ट्रैक है. गाने में शिविन दफलीवाला के किरदार में नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक इस म्यूजिक वीडियो में हीर और रांझा का प्यार दिखाया जाएगा.
अपने इस नए गाने को लेकर शिविन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आजतक से बातचीत में शिविन ने बताया- मैंने इस म्यूजिक वीडियो को नेशनल लॉकडाउन होने से पहले शूट किया था. मुझे याद है कि एयरपोर्ट में बहुत सारी बंदिशें थीं और हम सभी ने मास्क पहन रखे थे. हमने इसे बिश्केक शहर में शूट किया है. शिविन पहले भी "दिल ज़फ़रन" (2018) जैसे कई मम्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुके हैं, और साथ ही पॉपुलर म्यूजिक वीडियो "याद पिया की आने लागी" में दिव्या खोसला कुमार के साथ थे. ऐसे में उनकी ये म्यूजिक वीडियो हर किसी को उत्साहित कर रही है.
15 साल पहले कैसी दिखती थीं मलाइका अरोड़ा? बहन संग शेयर की थ्रोबैक फोटो
गर्लफ्रेंड शुभ्रा के लिए अनुराग कश्यप ने बनाई चोक्ड, बताया कैसे मिली स्क्रिप्ट
बेहद 2 बंद होने से दुखीवैसे बता दें कि जब बेहद 2 को यूं अचानक ऑफ एयर करने का फैसला लिया गया था तब शिविन को इस बात का दुख था कि वो दर्शकों को शो की एंडिंग नहीं दिखा पाए. उन्होंने इसे उन दर्शकों के लिए अन्याय बताया था जिन्होंने बेहद 2 को काफी प्यार दिया था.