बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख भावुक हुईं श्लोका मेहता की मां, Video
एक वीडियो सामने आया है जिसमें बेटी श्लोका मेहता को दुल्हन के जोड़े में देख उनकी मां मोना मेहता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. श्लोका का मां अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रही हैं.
हीरा कारोबारी रसेल अरुण भाई मेहता की बेटी श्लोका मेहता बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. तीन दिनों तक चले श्लोका-आकाश के वेडिंग फंक्शन भव्य रहे. श्लोका ने शादी के दिन मंडप पर ग्रैंड एंट्री की. दुल्हन के जोड़े में श्लोका बेहद खूबसूरत लगीं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्लोका को मंडप में आते देख उनकी मां मोना मेहता काफी भावुक हो जाती हैं.
ये वायरल वीडियो श्लोका मेहता की एंट्री का है. वे सफेद फूलों से सजी आलीशान पालकी में एंट्री करती हैं. बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख उनकी मां मोना की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वीडियो में वे अपने आंसू पोंछते नजर आ रही हैं. बेटी को विदा करने का एहसास मोना मेहता की आंखें नम कर रहा है. वैसे शादी के दिन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन बनीं श्लोका को देख आकाश अंबानी काफी उत्साहित नजर आते हैं.
श्लोका को देख मानो आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. उनका रिएक्शन एपिक और क्यूट है. आकाश अंबानी के श्लोका मेहता की मांग में सिंदूर भरते हुए, 7 वचन पढ़ते, मंगलसूत्र और अंगूठी पहनाने के भी वीडियो वायरल हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा.
शादी के सभी फंक्शन में बी-टाउन सितारों ने जोर शोर से हिस्सा लिया. रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय ने बारात में जमकर डांस किया. प्री-वेडिंग फंक्शन में श्लोका ने अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस किया. वहीं अंबानी और मेहता परिवार ने भी खास परफॉर्मेंस दी.