आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ ही साथ वे अपनी कई तस्वीरों के चलते भी चर्चा में रहती हैं. श्लोका मेहता की तकरीबन 3 साल पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. खास बात है कि इन तस्वीरों में श्लोका मुंबई के रेलवे स्टेशन की दीवारों पर पेंट करती दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में श्लोका के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट के अनुसार, ये तस्वीरें अक्टूबर साल 2016 की दान उत्सव वीक की सैंधरस्ट रोड रेलवे स्टेशन मुंबई की हैं. तस्वीरों में श्लोका रेलवे स्टेशन की दीवारों पर पेंटिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में श्लोका ने सफेद टी-शर्ट के अलावा ट्रैक पैंट पहना हुआ है. हाथ में ब्रश लिए कई तस्वीरों में श्लोका दोस्तों के साथ मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है. ये तस्वीरें एक फैन पेज पर हैं.View this post on Instagram
Advertisement
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की श्लोका ने पढ़ाई
गौरतलब है कि श्लोका की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की ड्रिग्री हासिल की. साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं. इसके अलावा श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में सह संस्थापक भी हैं और उसकी सारी जिम्मेदारियां उठा रही हैं.
साल 2019 में श्लोका और आकाश अंबानी की शादी काफी चर्चा में रही थीं. श्लोका मेहता की कुछ समय पहले नो मेकअप लुक तस्वीरें वायरल हुई थीं. श्लोका मेहता और आकाश अंबानी को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल वर्ल्ड कप के लिए मैनचेस्टर में हुए भारत-पाकिस्तान मैच देख कर वापस लौटे थे.