scorecardresearch
 

पत्नी दीपिका को पीठ पर बैठाकर शोएब ने मारे पुशअप्स, वर्कआउट वीडियो वायरल

दीपिका और शोएब टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. शोएब-दीपिका जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते हैं. लॉकडाउन की वजह से दोनों को साथ में ज्यादा समय बिताने का मौका मिला.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, शोएब इब्राहिम

Advertisement

ससुराल सिमर का फेम एक्टर शोएब इब्राहिम फिटनेस फ्रीक हैं. कोरोना की वजह से जिम बंद होने के चलते इन दिनों वे घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं. घर पर मौजूद इक्विपमेंट से शोएब तरह तरह की एक्सरसाइज कर पाते हैं.

दीपिका के पति शोएब का वर्कआउट

शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वर्कआउट के वीडियो शेयर किए हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा भी है जहां शोएब पत्नी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को पीठ पर बैठाकर पुशअप्स करते हैं. ये वीडियो काफी फनी है. पुशअप्स करते हुए शोएब को काफी हंसी भी आ रही है. वहीं दीपिका भी वीडियो में हंसते हुए दिख रही हैं. उन्हें नीचे गिरने का भी डर सता रहा है. वीडियो शेयर करते हुए शोएब ने लिखा- आज मैडम की जिद थी ये करने की.

View this post on Instagram

Advertisement

Wao .. Romantic.. Hamary pyary shoaib bhai and dipika bhabhi.. Looking good.. Kisi ki nazr na lagy.. U both are such a beutiful couple... #dipikakakar #dipikakakaribrahim #dipikashoaibibrahim #shoaib #shoaibibrahim #shoaib2087 #saba #sabakajahan #sabaibrahim😘 #dipstar #bb12winner #lovablecouple #simplelife #dipi.kafaizafanpage @ms.dipika

A post shared by shoaika saba (@dipi.kafaizafanpage) on

दीपिका और शोएब टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. शोएब-दीपिका जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते हैं. लॉकडाउन की वजह से दोनों को साथ में ज्यादा समय बिताने का मौका मिला. दोनों ने फैमिली संग टाइम स्पेंड किया.

बार‍िश में भीगतीं सोनम कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज, पति आनंद बोले- जादुई

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

दीपिका और शोएब की मुलाकात सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. शो में दोनों ऑनस्क्रीन हसबैंड और वाइफ बने थे. शोएब ने बीच में ही ये शो छोड़ दिया था लेकिन साथ में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शोएब पिछली बार इश्क में मरजावां में दिखे थे. वहीं दीपिका कहां हम कहां तुम में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement