बेहतरीन अदाकारा रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' को करने से मना कर दिया है और अब इस राले के लिए तब्बू को साइन कर लिया गया है.
खबरों के मुताबिक रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद कुछ शॉट्स को दुबारा शूट करने की चाहत जताई थी. बाद में रेखा ने इस फिल्म में काम करने से ही मना कर दिया. दरअसल रेखा को फिल्म के फाइनल शॉट्स पसंद नहीं आए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.
लेकिन हाल ही में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि अब इस फिल्म में रेखा की जगह तब्बू ने ले ली है, जिसमें वह महान मिस हविषम का किरदार अदा करतीं नजर आएंगी.
JUST IN: Tabu
replaces Rekha as the Miss Havisham character in Great Expectations adap Fitoor starring
Aditya Roy Kapoor & Katrina Kaif.
— Rajeev Masand (@RajeevMasand) May 26,
2015
फिल्म 'फितूर' चार्ल्स डिकेन्स के एक उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित फिल्म है जिसमें मुफ्ती (अक्षय ओबेरॉय), बेगम मिस हविषम (तब्बू) को युवावस्था में धोखा देता है. तब्बू के यंग किरदार को निभा रही हैं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (नूर) और कटरीना कैफ (फिरदौस) भी हैं. फिल्म के अगले साल 12 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.