बिग बॉस 13 में इन दिनों लड़ाई-झगड़े और ड्रामे के साथ रोमांस भी देखने को मिल रहे है. शो अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. बिग बॉस के घर में टास्क काफी मायने रखते हैं. कंटेस्टेंट्स टास्क को जीतने के लिए दिल- ओ- जान से कोशिश करते हैं. कई बार टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स जख्मी भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट्स देवोलीना के साथ भी हुआ.
क्या शो छोड़ देंगी देवोलीना?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टास्क के दौरान देवोलीना की कमर में गंभीर चोट आई है. डॉक्टर्स ने देवोलीना को बेड रेस्ट करने के सलाह दी है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि देवोलीना की चोट इतनी गंभीर है कि वो कुछ हफ्तों तक टास्क परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. चोट लगने की वजह से देवोलीना के बिग बॉस के शो को बीच में छोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं.
Devoleena Bhattacharjee has fallen ill a doctor has advised Devoleena bed rest. She may not perform this week's task.
this mean the actor is quitting the show (High Chances)
— The Khabri (@TheKhbri) November 26, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स ने देवोलीना को पूरी तरह से बेड रेस्ट के लिए बोला है. बिग बॉस के फैन क्लब पर भी ये दावा किया जा रहा है कि देवोलीना देवोलीना कुछ हफ्तों तक टास्क परफॉर्म नहीं कर पाएंगी, जिस वजह से उनके शो छोड़ने के काफी चांस हैं.
शो में देवोलीना की जर्नी-
शो में देवोलीना की जर्नी की बात करें तो वो एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. रश्मि संग देवोलीना की दोस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है. दोस्तों के लिए देवोलीना हमेशा स्टैंड लेती आई हैं. शो में उनका सफर काफी शानदार है. शो में री-एंट्री लेने के बाद से देवोलीना का गेम खुलकर सामने आया है.