नच बलिए 9 में बीते हफ्ते उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की जोड़ी बाहर हुई. वहीं एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली एलिमिनेशन से सुरक्षित हो गए थे. अब खबर है कि अपकमिंग वीकेंड में शो की सबसे विवादित जोड़ी मधुरिमा-विशाल को कम वोट्स मिलने के कारण बाहर होना पड़ेगा.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले हफ्ते शो से मधुरिमा और विशाल बाहर हो जाएंगे. बॉटम 2 में पहुंचे इस एक्स कपल को उनके साथ खड़ी दूसरी जोड़ी श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ से कम वोट मिले हैं. डांस और ड्रामा के आधार पर देखा जाए तो मधुरिमा और विशाल की जोड़ी ज्यादा बेहतर है. मगर जनता के कम वोट्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया.
View this post on Instagram
Advertisement
इस रिजल्ट ने वहां मौजूद जजों और कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया. मधुरिमा और विशाल जबसे शो में आए दोनों के बीच फुलऑन ड्रामा देखने को मिला. हर एपिसोड में उनके बीच लड़ाइयां और झगड़े हो रहे थे. ऐसी भी खबरें आई कि रिहर्सल के दौरान मधुरिमा ने विशाल को गुस्से में थप्पड़ मारा. एक्स कपल के झगड़ों की बदौलत शो में रोमांच बना हुआ था.
बता दें, मधुरिमा और विशाल ने साथ में शो चंद्रकांता किया था. सीरियल की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था. हालांकि कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों के रिश्तों में तल्खियां आने लगीं. मधुरिमा और विशाल अब एक-दूसरे से प्यार नहीं करते हैं. नच बलिए के सेट पर विशाल पर मधुरिमा की बेइज्जती करने का भी आरोप लगा.
पिछले हफ्ते शो के सेट पर मधुरिमा की मां भी आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की मां ने रियलिटी शो के मंच पर विशाल आदित्य सिंह को फटकार लगाई. कहा कि वे महिलाओं की इज्जत करें.