scorecardresearch
 

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का बनेगा सीक्वल, क्या बाहर होंगी करीना कपूर!

'वीरे दी वेडिंग' का बनेगा सीक्वल, सोनम-स्वरा का रोल कंफर्म, क्या बाहर होंगी करीना कपूर?

Advertisement
X
वीरे दी वेडिंग का पोस्टर
वीरे दी वेडिंग का पोस्टर

Advertisement

साल 2018 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल 'वीरे दी वेडिंग' का सीक्वल बनने की खबर है. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला. जिसे देखते हुए मेकर्स इसके सीक्वल की प्लानिंग में हैं.

आ रही खबरों के मुताबिक, सीक्वल के लिए काम शुरू हो चुका है. फिल्म के पार्ट-2 में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर का रोल कंफर्म हो गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि करीना कपूर के रोल को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.

वीरे दी वेडिंग: संस्कार की बात ठीक, पर लड़कियों की अलग दुनिया का क्या करेंगे?

सूत्रों का कहना है कि वीरे दी वेडिंग का सेकंड पार्ट कंफर्म है. हालांकि मेकर्स सीक्वल के लिए करीना कपूर से बात कर रहे हैं. सभी को करीना के जवाब का इंतजार है.

#Repost @taranadarsh with @get_repost ・・・ #VeereDiWedding packs a SOLID TOTAL in Week 1... North circuits were SUPER-STRONG... With two significant releases this week [#Kaala and #JurassicWorld], #VDW will have to maintain the pace in Week 2... #Race3 arrives next week, so it has this week to score... Top 5 opening day... Top 5 opening weekend... #VeereDiWedding now cruises into Top 5 Week 1 of 2018... Fri 10.70 cr, Sat 12.25 cr, Sun 13.57 cr, Mon 6.04 cr, Tue 5.47 cr, Wed 4.87 cr, Thu 4.06 cr. Total: ₹ 56.96 cr. India biz. TOP 5 - 2018 Week 1 biz... 1. #Padmavaat ₹ 166.50 cr [9 days; select previews on Wed, released on Thu]... Hindi + Tamil + Telugu. 2. #Baaghi2 ₹ 112.85 cr 3. #Raid ₹ 63.05 cr 4. #PadMan ₹ 62.87 cr 5. #VeereDiWedding ₹ 56.96 cr India biz. [Hollywood films not included]

Advertisement

A post shared by Veere Di Wedding (@vdwthefilm) on

बता दें, फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में चार दोस्तों की अलग अलग कहानी बताई गई है. इसे एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. वीरे दी वेडिंग फिल्म को मुख्य तौर पर महिला वर्ग ने पसंद किया. महिलाओं की जिंदगी के अलग पहलुओं को पेश करने वाली ये फिल्म साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है.

वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें

 मूवी में 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन काफी चर्चा में रहा. जहां बॉलीवुड सेलेब्स स्वरा की बोल्ड एक्टिंग की तारीफ करते दिखे. वहीं कई लोगों को फिल्म में एक्ट्रेस का ये विवादित सीन पसंद नहीं आया.

Advertisement
Advertisement