scorecardresearch
 

इमरान हाशमी संग काम कर चुकी यह एक्ट्रेस दिल्ली की सड़कों पर खा रहीं है धक्के

गाजियाबाद शहर बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की एक्ट्रेस पोती बेघर होने के बाद दिल्ली की सड़कों पर दर-दर भटक रही है.

Advertisement
X

Advertisement

हाल ही में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर एक एक्ट्रेस को घूमते हुए देखा गया लेकिन यह एक्ट्रेस किसी शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली की सड़कों पर नहीं घूम रही थीं बल्कि बेघर होने के बाद सड़कों पर धक्के खाने के लिए मोहताज हो गई थीं.

इस एक्ट्रेस की तारीफ जानकर वाकई आप चौंक जाएंगे. यह एक्ट्रेस मॉडलिंग के अलावा कई म्यूजिक एलबम्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. और तो और इस एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'आईना' में भी काम किया है. इनकी तारीफ है अलीसा खान.

अलीसा की अगस्त में इमरान हाशमी के साथ 'आईना' नाम की एक फिल्म भी आने वाली है लेकिन बावजूद इसके अलिसा दिल्ली की सड़कों पर खाक छानने को दर-दर भटकने को मजबूर है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर घूमती अलीसा से जब हमने बात की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. सबसे पहली चौंकाने वाली बात यह थी कि यह अलीसा खान कोई और नहीं बल्कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की पोती हैं. अलीसा ने बताया कि अब उनके दादा और पि‍ता इस दुनिया में नहीं है. अलिसा ने कहा, 'मेरे भाई और मां ने मुझे घर से निकाल दिया है मैं कहां जाऊं. मैं बेघर हूं और सिर छिपाने के लिए कभी मंदिरों तो कभी किसी दोस्त के पास रह रही हूं.'

Advertisement

अलीसा ने उन्हें घर से बेघर करने की चौंकाने वाली वजह बताई. अलीसा को पहले उसके अपने ही प्रेमी ने धोखा दिया और अलीसा के निजी वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिए. हालांकि‍ मुंबई पुलिस से शिकायत के बाद वीडियो हटा लिया गया लेकिन अलीसा की मानें तो अपने प्रेमी के खिलाफ आवाज उठाना और इस बात को मीडिया के सामने लाने से घर वाले इतने नाराज हुए कि‍ उन्हें घर से ही बेदखल कर दिया. फिलहाल अलीसा दिल्ली की सड़कों पर भटक रही है कभी मंदिर की शरण ले रही है या दोस्तों के घर ठि‍काना तलाश रही है.

बॉलीवुड की चमक-धमक को देखकर आपका मन भी एक्टर्स के लाइफस्टाइल को अपनाने के लिए बेकरार रहता है लेकिन इस ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपे दर्दनाक सच से पर्दा कई दफा उठ चुका है. अलीसा जैसे ऐसे कई एक्टर्स हैं जो करियर फीका पड़ने पर कभी मौत को गले लगा लेते हैं तो कुछ ड्रग्स का सहारा लेते हैं और कुछ तो सड़कों पर भि‍खारियों जैसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
देखें अलीसा खान के सॉन्ग वीडियो:

 

 

Advertisement
Advertisement