scorecardresearch
 

क्या चोरी का था IIFA में श्रीदेवी का ट्रिब्यूट वीडियो? फैन ने लगाए आरोप

आईफा में श्रीदेवी को दिए ट्रिब्यूट वीडियो पर बवाल, फैन ने IIFA पर लगाया चोरी का आरोप

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

Advertisement

जून के आखिरी हफ्ते में बैंकॉक में आईफा अवॉर्ड्स 2018 का रंगारंग कार्यक्रम हुआ था. जिसमें दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को विशेष सम्मान दिया गया था. हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी को सम्मानित करने से पहले उनके फिल्मी करियर के नायाब पलों को समेटे एक वीडियो प्ले किया गया था. जिसे देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी सेलेब्रिटी भावुक हो गए थे. उनके पति बोनी कपूर पत्नी की यादों को देख रो पड़े थे. अब एक फैन ने दावा किया है कि श्रीदेवी का ये ट्रिब्यूट वीडियो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो से चुराया गया है.

आरोप है कि आईफा ने जो वीडियो चलाया था वो ओरिजनल क्रिएशन नहीं थी. बल्कि सबा आरिफ नाम की एक यूट्यूबर के वीडियो से चुराया गया है. उन्होंने अपने चैनल Kaleidoscopia पर श्रीदेवी का ये वीडियो 25 मार्च 2018 को पब्लिश किया था.

Advertisement

IIFA’s tribute to the first female superstar and No. 1 actress of Indian Cinema😍👑 Hamari Chandni, Sridevi Kapoor😘❤️ @janhvikapoor @khushi05k #SrideviLivesForever

A post shared by Sridevi Kapoor Fanpage (@sridevikapoorx) on

IIFA: श्रीदेवी की याद में रोए बोनी, अर्जुन कपूर की आंखें हुईं नम

सबा ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर ये आरोप लगाए हैं. साथ ही सबा ने खुद का श्रीदेवी पर बनाया हुआ वीडियो लिंक भी शेयर किया है. दोनों वीडियो की तुलना करें तो सिर्फ सबा के वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक बदला गया है. सबा इस बात से दुखी है कि उनका वीडियो इस्तेमाल किया गया, वो भी बिना उनसे पूछे और क्रेडिट दिए.

धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच

फेसबुक पर सबा लिखती हैं, ''ये काफी दिल दुखाने वाला है जब आप अपने काम के लिए ठगे जाते हैं, कोई दूसरा इस पर अपना नाम देता है. पिछली रात को जब आईफा अवॉर्ड देखा तो मैं शॉक्ड थी. मेरा वीडियो मेरी इजाजत के बिना चलाया गया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री वीडियो देखकर रोने लगी. यकीनन ही ये मेरे करियर का सबसे बड़ा अचीवमेंट होता, अगर मुझे इसका क्रेडिट मिलता. मेरे श्रीदेवी को दिए हुए ट्रिब्यूट वीडियो को चुराने के लिए शुक्रिया.''

Advertisement

जैसे ही ये खबर सामने आई आईफा के आयोजकों को इंटरनेट पर लोग निशाना बनाने लगे. यहां तक कि कई सेलेब्स भी सबा आरिफ के आरोपों पर रिएक्ट कर रहे हैं. सोफी चौधरी ने ट्विटर पर लिखा- ''अगर ये सच है तो बहुत ही भयानक है. उम्मीद है कि तुम्हें क्रेडिट मिले.''

Advertisement
Advertisement