जून के आखिरी हफ्ते में बैंकॉक में आईफा अवॉर्ड्स 2018 का रंगारंग कार्यक्रम हुआ था. जिसमें दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को विशेष सम्मान दिया गया था. हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी को सम्मानित करने से पहले उनके फिल्मी करियर के नायाब पलों को समेटे एक वीडियो प्ले किया गया था. जिसे देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी सेलेब्रिटी भावुक हो गए थे. उनके पति बोनी कपूर पत्नी की यादों को देख रो पड़े थे. अब एक फैन ने दावा किया है कि श्रीदेवी का ये ट्रिब्यूट वीडियो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो से चुराया गया है.
आरोप है कि आईफा ने जो वीडियो चलाया था वो ओरिजनल क्रिएशन नहीं थी. बल्कि सबा आरिफ नाम की एक यूट्यूबर के वीडियो से चुराया गया है. उन्होंने अपने चैनल Kaleidoscopia पर श्रीदेवी का ये वीडियो 25 मार्च 2018 को पब्लिश किया था.
IIFA: श्रीदेवी की याद में रोए बोनी, अर्जुन कपूर की आंखें हुईं नम
सबा ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर ये आरोप लगाए हैं. साथ ही सबा ने खुद का श्रीदेवी पर बनाया हुआ वीडियो लिंक भी शेयर किया है. दोनों वीडियो की तुलना करें तो सिर्फ सबा के वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक बदला गया है. सबा इस बात से दुखी है कि उनका वीडियो इस्तेमाल किया गया, वो भी बिना उनसे पूछे और क्रेडिट दिए.
धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच
फेसबुक पर सबा लिखती हैं, ''ये काफी दिल दुखाने वाला है जब आप अपने काम के लिए ठगे जाते हैं, कोई दूसरा इस पर अपना नाम देता है. पिछली रात को जब आईफा अवॉर्ड देखा तो मैं शॉक्ड थी. मेरा वीडियो मेरी इजाजत के बिना चलाया गया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री वीडियो देखकर रोने लगी. यकीनन ही ये मेरे करियर का सबसे बड़ा अचीवमेंट होता, अगर मुझे इसका क्रेडिट मिलता. मेरे श्रीदेवी को दिए हुए ट्रिब्यूट वीडियो को चुराने के लिए शुक्रिया.''
जैसे ही ये खबर सामने आई आईफा के आयोजकों को इंटरनेट पर लोग निशाना बनाने लगे. यहां तक कि कई सेलेब्स भी सबा आरिफ के आरोपों पर रिएक्ट कर रहे हैं. सोफी चौधरी ने ट्विटर पर लिखा- ''अगर ये सच है तो बहुत ही भयानक है. उम्मीद है कि तुम्हें क्रेडिट मिले.''
Way to go @colors @IIFA @WizcraftIndia! Thanks for using my #Sridevi tribute video at the #IIFA awards without giving ANY credit whatsoever. Your laziness, lack of scruples, and incompetence never fails to shine through! @ProudSridevians @SrideviBKapoor
— Saba (@Hijiinxed) July 29, 2018
Hey @IIFA you stole my friend Saba Arif's #Sridevi tribute without giving her credit. She had to watch her video play on a huge screen so that all of Bollywood could watch it and get emotional not knowing that it was stolen from a fan. pic.twitter.com/3ioT3CCPxh
— Gaana Srinivas (@gaanasrini) July 30, 2018
https://t.co/tTZeI5hm5v@IIFA this is a truly beautiful work of art by @Hijiinxed and you have plagiarized it. She deserves all the recognition and credit for it. You have to answer for this injustice. #SabaArif
— Aditya (@the_one_aditya) July 31, 2018