बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 26 जून को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन इन दिनों वे थोड़ा टेंशन में हैं क्योंकि उनकी दादी निर्मल कपूर ने एक ऐसी विश/गिफ्ट मांग लिया है जो एक्टर के लिए फिलहाल पूरा करना मुश्किल है.
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी के लेटर की तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है- 'जल्दी शादी करो'. एक्टर ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ''जब आपकी दादी का दिया हुआ गिफ्ट एक घूस के साथ धमकी, आदेश और रिक्वेस्ट हो.'' #NirmalKapoor #bossgrandma.”
When your Dadi’s gift is a threat & request along with a bribe & a command, all rolled into one !!! #NirmalKapoor #bossgrandma pic.twitter.com/g8jV0gB4U4
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 28, 2018
Video: जब जाह्नवी कपूर ने दिया शाहरुख खान को अवॉर्ड, वायरल
अब देखना मजेदार होगा कि दादी की तरफ से आदेश मिलने के बाद अर्जुन कब तक शादी करते हैं. इन दिनों उनके सिंगल होने की चर्चा है. बॉलीवुड में आजकल वैसे भी वेडिंग सीजन चल रहा है. तो क्या पता अगला नंबर अर्जुन का ही हो.
ईशान खट्टर ने बताया, जाह्नवी कपूर की कौन-सी आदत से हैं परेशान
बता दें, हाल ही में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में अर्जुन शामिल हुए थे. उन्होंने वहां धमाकेदार परफॉर्मेंस कर सभी का दिल जीता था. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में नमस्ते इंग्लैंड, पानीपत, संदीप और पिंकी फरार हैं.