scorecardresearch
 

शाहिद कपूर की हीरोइन बन सकती थीं जाह्नवी, मगर...

जाह्नवी कपूर को तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उनका नाम ड्रॉप कर दिया गया. जानें वजह..

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. उन्होंने अभी तक कोई दूसरा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, जाह्नवी को तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन करण जौहर की वजह से उनका नाम ड्रॉप कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी कपूर मेकर्स की पहली पसंद थीं. सूत्रों का कहना है कि करण जौहर नहीं चाहते थे कि जाह्नवी मसाला एक्शन फिल्मों में करियर के इस पड़ाव पर काम करें. वे चाहते थे कि जाह्नवी धड़क की तरह ग्लैमरस रोल करें. उन्होंने मेकर्स को तारा सुतारिया का नाम सुझाया. करण का मानना था कि तारा रोल में एकदम फिट बैठेंगी.

ट्रेडिशनल लुक में दिखीं जाह्नवी, ईशान का डेनिम में कूल लुक, PHOTOS

Advertisement

बता दें, अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर और तारा सुतारिया का नाम फाइनल हुआ है. इसे संदीप वेंगा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में काम करने को लेकर शाहिद बेहद एक्साइटेड हैं. तारा सुतारिया इंडस्ट्री में करण जौहर के बैनर तले फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से डेब्यू करने वाली हैं.

धड़क का गाना 'झिंगाट' देखकर ऐसा था जाह्नवी के पिता का रिएक्शन

वहीं जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement