जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वे बेबाकी से सभी सवालों का जवाब भी दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बड़ा खुलासा किया. कहा कि स्कूल के दिनों में मेरे दोस्तों को लगता था कि मुझे schizophrenic की बीमारी है.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ''जब मैं छोटी थी तो ना ही मां और ना मैंने एक्टर बनने के बारे में सोचा था. हालांकि मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में हमेशा से ही एक्टर बनने का ख्याल था. स्कूल के दिनों में लोग सोचते थे कि मैं schizophrenic हूं, क्योंकि मैं अजीबों गरीब कहानियां बनाती थी.''
बेटी जाह्नवी की फिल्म के सेट पर यूं इमोशनल दिखे बोनी कपूर, PHOTO
वे आगे कहती हैं, ''मुझे याद है मैं अपने दोस्तों को फोन कर कहती थी कि मैं एक सीक्रेट एजेंट हूं और मुझे स्कूल में किसी की जासूसी करनी है. वे लोग मुझ पर विश्वास भी कर लेते थे. एक बार मैंने अपने दोस्तों को कहा कि शकीरा मुझे बैली डांस सिखाने के लिए खासतौर पर मुंबई आई हैं. इसलिए अब मैं तुम लोगों को भी बैली डांस सिखा सकती हूं.''
''मेरे फ्रेंड्स के दोस्त मां को फोन कर पूछते थे कि शकीरा आपके यहां आई हैं? वे कैसी हैं? क्या आप जाह्नवी को मेरे घर भेज सकती हैं ताकि वे मेरी बेटी को डांस सिखा सके. ये कहानियां सुनकर मां खुश होती थीं. मैं घर में एक कॉमेडी करेक्टर थी.''
धड़क की स्क्रीनिंग पर पहुंचा कपूर परिवार, सोनम ने दिया First Review
बता दें, जाह्नवी की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसमें जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जहां पूरा कपूर परिवार पहुंचा था. हालांकि देश से बाहर होने की वजह से अर्जुन और अंशुला स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे.