फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' के आगामी एपिसोड्स में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. इन दिनों शो में अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी में तमाम ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अनुराग ने प्रेरणा को छोड़ दिया है. अब वो कोमोलिका से सगाई करने वाला है. अनुराग-कोमोलिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाया गया अनुराग कोमोलिका से कुछ पेपर मांगता है, जो प्रेरणा के पापा को जेल से बाहर निकालने में मदद करेंगे. इन पेपर्स के बदले कोमोलिका अनुराग से सगाई करने के लिए कहती है.
दरअसल, प्रेरणा के पापा पर अनुराग के पापा को मारने का इल्जाम है. इस सब के पीछे कोमोलिका का हाथ है. कोमोलिका अनुराग के सामने शर्त रखती है कि अगर वो उससे सगाई करेगा तो वो पेपर्स दे देगी. अनुराग प्रेरणा की फैमिली को बचाने के लिए कोमोलिका से सगाई के लिए हां कह देता है. अब प्रोमो में दिखाया गया है अनुराग कोमोलिका से सगाई कर लेता है. बाद में प्रेरणा की फोटो से मांफी भी मांगता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि शो के पिछले ट्रैक में दिखाया गया है कि अनुराग, प्रेरणा से अपने प्यार का इजहार करता है. प्रेरणा से 7 दिन के अंदर शादी करने का वादा भी करता है. लेकिन अब अनुराग कोमोलिका से शादी कर लेता है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में प्रेरणा और अनुराग की लव स्टोरी किस मोड़ पर जाती है.
सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान शो से ब्रेक लेने जा रही हैं. हिना ऐसा अपने प्रोजेक्ट के चलते कर रही हैं.