बिग बॉस में लगातार आ रहे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है. इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क BB जंक्शन में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, पारस छाबड़ा के बिग बॉस का सफर खत्म होने की चर्चा है.
गुरुवार को दिखाए जाने वाले शो के प्रोमो से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारस एविक्ट हो गए हैं. हालांकि, वीडियो को काफी मिसलीड कर दिखाया गया है. साफ-साफ एविक्शन की बात नहीं की गई है. मगर जिस तरह पारस बाकी घरवालों से मिल रहे हैं और शहनाज गिल फूट फूट कर रो रही हैं, उससे पारस के एविक्शन के कयास तेज हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
पारस ने संचालक बनकर की हेराफेरी
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैप्टेंसी टास्क में पारस छाबड़ा जमकर हेराफेरी और चीटिंग करते हैं. घरवाले पारस का जमकर विरोध करते हैं. खुद पारस के दोस्त उन्हें ऐसा ना करने को कहते हैं. लेकिन पारस किसी की नहीं सुनते और संचालक की पावर का जमकर गलत फायदा उठाते हैं.
क्या सीक्रेट रूम में जाएंगे पारस छाबड़ा
इसके बाद ऐसा कुछ होता है कि बिग बॉस पारस का नाम लेकर कुछ अनाउंस करते हैं. बिग बॉस का आदेश सुनने के बाद पारस घरवालों से अलविदा लेते दिखते हैं. शहनाज गिल पारस के गले लगकर खूब रोती हैं. इस दौरान शहनाज इस बात को कबूल करती हैं कि उन्हें पारस छाबड़ा से प्यार है. पारस के एविक्शन की खबर जानकर उनके फैंस काफी निराश हैं और एपिसोड के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर दावा है कि पारस को सीक्रेट रूम में भेजा गया है.