scorecardresearch
 

उरी अटैक पर फिल्ममेकर साजिद खान का रिएक्शन जानकर चौंक जाएंगे आप

फिल्ममेकर साजिद खान ने एक इवेंट लॉन्च के मौके पर जम्मू कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले पर दिया शर्मनाक बयान!

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

Advertisement

जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को हुए बड़े आतंकी हमले से पूरा देश सन्न है. करीब 18 सैनिक इस हमले में मारे गए जिनमें से ज्यादातर सैनिकों के ग्रेनेड हमले से जिंदा जलने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस हमेल का ट्वीट कर और बयान देकर जमकर विरोध कर रही है. लेकिन हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान ने इस हमले पर जो बयान दिया है वो वाकई शर्मनाक है.

Business of cinema की खबर के मुताबिक, हाल ही में एक बुक लॉन्च के मौके पर जब साजिद खान से उरी आतंकी के बारे में एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो, साजिद ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए यह सही मंच नहीं है. साजिद बोले, 'जो हुआ वह उससे काफी दुखी और गुस्से में है लेकिन यह इस बारे में बात करने के लिए सही मंच नहीं है, हम यहां एक किताब लॉन्च पर बात करने आए हैं अच्छा होगा हम इसी के बारे में बात करें.'

Advertisement

वैसे साजिद का यह बयान वाकई शर्मनाक है, साजिद को देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के बारे में चंद शब्द बोलने में एक सही प्लेटफॉर्म चाहिए? अगर वह एक बुक लॉन्च इवेंट के मौके पर चंद शब्द देश के जांबाज शहिदों पर बोल भी देते तो क्या फर्क पड़ता.

साजिद से एक सवाल है कि शहीदों की शहादत पर चंद अलफाज बोलने से ज्यादा कोई इवेंट महत्वपूर्ण हो सकता है? खैर इसका जवाब बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और ऐसे कई सिलेब्स से मिल सकता जिन्होंनें हाल ही में अपने इवेंट्स के दौरान उरी हमले की निंदा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को अपने अलफाजों के जरिए श्रद्धांजलि दी.

अपनी हालि‍या रिलीज फिल्म 'पिंक' की सक्सेस पार्टी के मौके पर उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों पर अपने विचार रखे.

Advertisement
Advertisement