जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को हुए बड़े आतंकी हमले से पूरा देश सन्न है. करीब 18 सैनिक इस हमले में मारे गए जिनमें से ज्यादातर सैनिकों के ग्रेनेड हमले से जिंदा जलने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस हमेल का ट्वीट कर और बयान देकर जमकर विरोध कर रही है. लेकिन हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान ने इस हमले पर जो बयान दिया है वो वाकई शर्मनाक है.
Business of cinema की खबर के मुताबिक, हाल ही में एक बुक लॉन्च के मौके पर जब साजिद खान से उरी आतंकी के बारे में एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो, साजिद ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए यह सही मंच नहीं है. साजिद बोले, 'जो हुआ वह उससे काफी दुखी और गुस्से में है लेकिन यह इस बारे में बात करने के लिए सही मंच नहीं है, हम यहां एक किताब लॉन्च पर बात करने आए हैं अच्छा होगा हम इसी के बारे में बात करें.'
वैसे साजिद का यह बयान वाकई शर्मनाक है, साजिद को देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के बारे में चंद शब्द बोलने में एक सही प्लेटफॉर्म चाहिए? अगर वह एक बुक लॉन्च इवेंट के मौके पर चंद शब्द देश के जांबाज शहिदों पर बोल भी देते तो क्या फर्क पड़ता.
साजिद से एक सवाल है कि शहीदों की शहादत पर चंद अलफाज बोलने से ज्यादा कोई इवेंट महत्वपूर्ण हो सकता है? खैर इसका जवाब बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और ऐसे कई सिलेब्स से मिल सकता जिन्होंनें हाल ही में अपने इवेंट्स के दौरान उरी हमले की निंदा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को अपने अलफाजों के जरिए श्रद्धांजलि दी.
अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पिंक' की सक्सेस पार्टी के मौके पर उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों पर अपने विचार रखे.It is a sad news. Our soldiers are losing their lives without any provocation: Amitabh Bachchan #UriAttacks pic.twitter.com/zei1bnqPKo
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016