एक्टर सनी देओल पिछले दिनों 'बिग बॉस 9' के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को प्रोमोट करने के लिए गए, लेकिन शूटिंग होने से पहले ही उन्हें घर वापस जाना पड़ा.
खबरों के मुताबिक, क्रिसमस के दिन सनी देओल तय समय के मुताबिक, मुंबई से सटे लोनावाला में लगे 'बिग बॉस' के सेट पर शाम 6 बजे पहुंचे और उन्होंने सलमान के साथ बैठकर अच्छा वक्त गुजारा. सनी देओल ने बिग बॉस के सेट पर आने की खुशी का इजहार सलमान संग क्लिक की गई तस्वीर को ट्वीट करके किया और लिखा 'बिग बॉस.. बिग बॉस.. रॉकिंग संडे के लिए तैयार हो जाइए'.
"Big Boss.. Big Boss " get ready for a rockin Sunday pic.twitter.com/ckB5Gkf4gS
— Sunny Deol (@IAMSUNNYDEOL) December 25, 2015
लेकिन तभी बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच एक लम्बी झड़प चल रही थी जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो रही थी और लगभग चार घंटे के बाद भी जब सनी देओल का हिस्सा शूट नहीं हुआ तो सनी वहां से घर की तरफ रवाना हो गए.
सूत्रों की मानें तो सनी देओल इस हफ्ते एक बार फिर बिग बॉस के सेट पर जाएंगे और वीकेंड की शूटिंग पूरी करेंगे.