scorecardresearch
 

'पार्च्ड' फेम तनिष्ठा चटर्जी ने कॉमेडी शो पर उनके सांवले रंग का मजाक उड़ाने पर दिया करारा जवाब

'पार्च्ड' एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शो में उनके सांवले रंग का मजाक उड़ाए जाने पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर शो के कॉमेडी कंटेंट पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
तनिष्ठा चटर्जी
तनिष्ठा चटर्जी

Advertisement

लीना यादव के निर्देशन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' को इंटरनेशल प्लेटफॉर्म से लेकर देश के दर्शकों की भी खूब सराहना मिल रही है. औरतों की आजादी और सोच की नई कड़ी गढ़ने वाली इस फिल्म के किरदारों ने समाज के दायरे को लांघने का संदेश दिया. लेकिन जब खुद इस फिल्म की एक एक्ट्रेस का नेशनल टीवी पर उनके सांवले रंग के लिए मजाक बनाया गया तो सोचि‍ए क्या बीती होगी उस अदाकारा पर?

हम बात कर रहे हैं 'पार्च्ड' फिल्म की शानदार एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी की जो कि हाल ही में जाने माने शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पार्च्ड' के प्रमोशन के‍ लिए पहुंची थीं. इस मौके पर तनिष्ठा के साथ फिल्म की डायरेक्टर लीना यादव और एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी मौजूद थीं. लेकिन इस शो पर आना उनके लिए एक बड़े दुख का कारण बन गया. कैसे? जानें पूरा वाकया:

Advertisement

दरअसल शो के दौरान बार-बार उनके गहरे रंग को लेकर मजाक बनाया गया. उन्हें इस शो का कंटेट कॉमेडी से ज्यादा रंगभेद को लेकर जोक्स थोपने जैसा लगने लगा. तनिष्ठा इस तरह की कमेंटबाजी से इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने शो को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया. मंगलवार को शूट हुए इस एपिसोड के इस पूरे वाकये और रंगभेद से भरे शो के कंटेट को लेकर दुखी तनीषा ने फेसबुक पर चैनल और इस शो के नाम ए‍क पोस्ट लिखी है.

इंटरनेशल लेवल तक अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचान बनाने वाली तनिष्ठा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'कल मुझे एक बात ने बेहद हैरान किया है. मुझे एक जाने माने कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट बुलाया गया और कहा गया कि इस शो का कंसेप्ट celebrity roast के कंसेप्ट पर बेस्ड है, जिसमें खूब हंसी, मजाक होगा. मैं भी इस इस तरह के शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थी. लेकिन जैसे ही शो की शुरुआत हुई मुझे लगने लगा कि लगातार मेरे रंग को लेकर मजाक बनाया जा रहा है. जैसे 'आपको जामुन बहुत पसंद होगा जरूर, कितने जामुन खाए आपने बचपन से?' हैरानी की बात यह कि शो के पास एक काले रंग की एक्ट्रेस के लिए सिर्फ काले रंग पर मजाक बनाने के अलावा और कुछ भी नहीं था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं मुंबई में 2016 के एक नेशनल कॉमेडी शो पर बैठी थी, जिसमें नस्लभेद के कमेंट को मजाक का नाम दिया जा रहा था. मैं इसे कॉमेडी नहीं कह सकती. फिर भी मैं बैठी रही मैंने सोचा इन्हें एक और मौका देना चाहिए लेकिन काफी समय बाद भी वह लगातार कॉमेडी पंच के नाम पर मेरे रंग का मजाक बनाते रहे तब मैं खुद को रोक नहीं पाई और मैंने शो को छोड़ने फैसला किया. मैं वहां और नहीं बैठ सकती थी और मैंने शो के ऑर्गनाइजर्स को बताया कि मैं वहां क्या महसूस कर रही हूं. ऑर्गनाइजर्स ने मुझे कहा कि, इस बारे में आपको पहले ही बताया गया था कि शो सिलेब्स के मजा‍क उड़ाने के कंसेप्ट पर ही बेस्ड है. मैंने उन्हें समझाया कि मजाक करने और तंग करने बहुत फर्क होता है.

Advertisement

तनिष्ठा ने आगे लिखा जिस रंगभेद जैसी समस्याओं से समाज जूझ रहा है उसी मुद्दे को मजाक के तौर पर पेश किया जाना वाकई शर्मनाक है. तनिष्ठा ने लिखा कि उनका पर्सनल लेवल पर इस शो से कुछ लेना देना नहीं है . लेकिन यह बहुत बड़ा मुद्दा है. क्यों अभी भी काले रंग पर जोक्स बनाए जाते हैं? किसी को काला कहना फनी कैसे हो सकता है? उन्होंने लिखा, मैं समझ नहीं पा रहीं हूं कि मुझे 2016 में भारत में अभी भी अपने स्किन टोन के लिए शर्मिंदा होना पड़ेगा. यह क्या है सफेद रंग के लिए पागलपन? तनीषा ने रंगभेद पर बनाए गए इस मजाक पर और भी कई खरी खरी बातें अपनी पोस्ट में शामिल की.

हालांकि कलर्स चैनल ने इसके लिए तनिष्ठा से माफी मांगी है. साथ ही ये वादा भी किया है एपिसोड का प्रसारण आपत्तिजनक हिस्से को हटा कर ही किया.

जाएगा. कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने कहा कि चैनल प्रबंधन इस मुद्दे को शो के निर्माता के साथ गंभीरता से उठाएगा. चैनल के प्रवक्ता ने तनिष्ठा से कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिसे आप मजेदार और नया अनुभव समझ कर आई थीं वो आपके लिए कष्टदायक रहा. पढ़े तनिष्ठा का पोस्ट:

Advertisement
Advertisement