कलाकारों की संख्या, पात्रों की विविधता, सशक्त पटकथा, लोकलुभावन गीत, कसा हुआ निर्देशन, उच्च प्रौद्योगिकी से परिपूर्ण सिनेमेटोग्राफी के साथ बालीवुड की सबसे हिट फिल्मों में शुमार ‘शोले’ के निर्माण के इस स्वतंत्रता दिवस पर 35 वर्ष पूरे हो गए.
धर्मेन्द्र, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, अमजद खान अभिनीत और सलीम-जावेद की पटकथा, रमेश सिप्पी के निर्देशन और आर डी बर्मन के संगीत से सजी फिल्म ‘शोले’ 35 वर्ष पहले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी.
शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास की ऐसी पहली फिल्म थी, जिसने भारत में 100 से अधिक थियेटरों में रजत जयंती मनायी. ऐसा अनुमान है कि दो करोड़ रुपये बजट की इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद लागत का 20 गुना आय की.
अभिनेता धर्मेन्द्र ने कहा ‘‘शोले एक अद्भुत फिल्म थी. इस फिल्म में काम करने के दौरान ऐसा लगा कि हम एक परिवार के साथ काम कर रहे हों. कई लोगों ने मुझसे कहा कि आपके भी बेटे फिल्मों में है और अभिताभ का भी, तो इस फिल्म को फिर से बनाने का प्रयास क्यों नहीं करते.’’ उन्होंने कहा ‘‘मैंने उनसे कहा ‘शोले’ ऐसी फिल्म है जो ‘एक’ बार ही बन सकती है.’’{mospagebreak}भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई मायने में मील का पत्थर मानी जा रही फिल्म ‘मुगल ए आजम’ ने भी इस अगस्त माह में 50 वर्ष पूरे कर लिये हैं. कमाल अमरोही के निर्देशन, अमान, कलाम अमरोही, के आसिफ, वजाहत मिर्जा, एहसान रिज़वी की पटकथा, पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला, दुर्गा खोटे अभिनीत और नौशाद के संगीत से सजी यह फिल्म पांच अगस्त 1960 को रिलीज हुई थी.