बॉलीवुड की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' भारत में रिलीज के 40 साल बाद अब पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमजद खान की सुपरहिट फिल्म शोले शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची में रिलीज हुई.
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी 'शोले' फिल्म भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. शुक्रवार को कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में इस फिल्म को कराची के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया. फिल्म को पाकिस्तान में जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला एंटरटेंनमेंट ने रिलीज किया है.
फिल्म क्रिटिक उमैर अल्वी ने बताया, 'पाकिस्तान में 'शोले' के फैन्स की कमी नहीं है. फैन्स में वो पीढ़ी भी शामिल है, जो उस दौर में हिंदी सिनेमा देखकर बड़ी हुई है जब पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को दिखाना गैरकानूनी था.'