scorecardresearch
 

आज भी मन में रोमांच जगा देती है शोले: अमिताभ बच्चन

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्ममेकर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए 40 साल पूरे हो रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'शोले' का पोस्टर
फिल्म 'शोले' का पोस्टर

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्ममेकर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए 40 साल पूरे हो रहे हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को खुशी है कि फिल्म आज भी सिनेप्रेमियों के मन में रोमांच पैदा करती है.

Advertisement

फिल्म की कहानी दो चोरों के बारे में है, जो जिगरी दोस्त भी हैं. एक पुलिस ऑफिसर दोनों चोरों से प्रभावित होकर उन्हें एक नामी डकैत का आतंक खत्म करने का जिम्मा सौंपता है. फिल्म इसी मिशन के बारे में है.

अमिताभ ने फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा, 'शोले के 40 साल पूरे.'

उन्होंने फिल्म के फेमस डायलॉग्स भी शेयर किए और लिखा, 'फिल्म 'शोले' को 40 साल पूरे. आज भी फिल्म सिनेप्रेमियों के मन में रोमांच जगाती है.' 'शोले ' में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement