scorecardresearch
 

शोले से मिला 'नौटंकी साला'

फिल्मी दुनिया बहुत ही अनोखी है. कब और कहां से प्रेरणा मिल जाए कुछ पता नहीं. ऐसा ही आने वाली फिल्म नौटंकी साला के साथ हुआ. शुरू में रोहन सिप्पी ने फिल्म का नाम ‘ड्रामेबाज’ रखा था लेकिन यह नाम पहले से किसी और प्रोड्यूसर के नाम रजिस्टर था. फिर रोहन ने ‘नौटंकी साला’ टाइटल रख लिया.

Advertisement
X

फिल्मी दुनिया बहुत ही अनोखी है. कब और कहां से प्रेरणा मिल जाए कुछ पता नहीं. ऐसा ही आने वाली फिल्म नौटंकी साला के साथ हुआ. शुरू में रोहन सिप्पी ने फिल्म का नाम ‘ड्रामेबाज’ रखा था लेकिन यह नाम पहले से किसी और प्रोड्यूसर के नाम रजिस्टर था. फिर रोहन ने ‘नौटंकी साला’ टाइटल रख लिया.

Advertisement

रोहन बताते हैं, ‘ड्रामा फिल्म की जान है सो हम चाहते थे कि इसका नाम ड्रामेबाज हो. हर किसी को यह नाम काफी पसंद भी आया था. सिर्फ यही नहीं फिल्म के टाइटल ‘ड्रामेबाज’ के लिए हमने एक टाइटल सांग भी शूट कर लिया था लेकिन बाद में हमें पता चला कि यह नाम पहले से ही किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है. हमने राम रावण टाइटल भी सोचा था. लेकिन जब मैंने और प्रो़ड्यूसर भूषण कुमार ने बैठकर टाइटल ‘नौटंकी साला’ पर मंथन किया तो सभी को यह टाइटल पसंद आया और हमने इसे फाइनल कर लिया.’

रोहन ने ‘नौटंकी साला’ टाइटल की प्रेरणा के बारे में बताया, ‘जब हम नए टाइटल की खोज में जुटे थे उसी दौरान मैंने शोले देखी. शोले में खास तौर पर धर्मेंद्र का लोकप्रिय शराबी सीन देखा जहां वह गांववालों को पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देते हैं और अमिताभ बच्चन उन्हें अपने अंदाज में ‘नौटंकी साला’ कहकर निकल जाते हैं. बस, फिर क्या था उस सीन को देखकर मैंने उसे ही अपनी फिल्म का टाइटल रखने का फैंसला कर लिया.’

Advertisement

वे कहते हैं, ‘सच कहूं तो मेरी फिल्म के टाइटल का पूरा क्रेडिट रमेश सिप्पी को जाता है. अब मुझे लगता है कि यह टाइटल हमारे पिछले टाइटल ‘ड्रामेबाज’ से कहीं ज्यादा बेहतर है. अगर यह कहूं तो गलत नहीं होगा कि अच्छा ही हुआ जो ‘ड्रामेबाज’ किसी और के नाम पर रजिस्टर था और हमें यह टाइटल सोचने का मौका मिला.’ इसे कहते हैं, हर इत्तेफाक अच्छा होता है.

Advertisement
Advertisement