अभिनेता जॉन अब्राहम कम से कम आठ फिल्में निर्देशक शुजीत सरकार के साथ मिलकर बनाने को तैयार हैं. जॉन कहते हैं हमारा एक दूसरे के प्रति अटूट विश्वास है.
जॉन की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी पहली फिल्म 'विकी डोनर' का निर्देशन सरकार कर चुके हैं और उसके बाद उन्होंने 'हमारा बजाज' और 'मद्रास कैफे' भी की.
जॉन अब्राहम ने कहा, 'इसके बाद ('हमारा बजाज' और 'मद्रास कैफे') शुजीत और मैं एक साथ कई सारी फिल्में कर रहे हैं. हम एक प्रोडक्शन हाउस की तरह एक दूसरे के साथ बंध चुके हैं. हम कम से कम एक साथ मिलकर आठ फिल्में बना रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'क्योंकि शुजीत और मेरे बीच अटूट समझदारी और विश्वास है इसलिए हम एक साथ कई फिल्में बना रहे हैं.'
जॉन अपने प्रोडक्शन हाउस तले बन रही आने वाली फिल्म 'मद्रास कैफे' की कामयाबी को लेकर बेहद आशान्वित हैं.