scorecardresearch
 

'गोलमाल 4' की शूटिंग शुरू, ये होगी स्टार कास्ट

फिल्‍म गोलमाल सीरिज का क्रेज ट्विटर पर खूब नजर आ रहा है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा कॉमेडी करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
फिल्म 'गोलमाल 4'
फिल्म 'गोलमाल 4'

Advertisement

2017 में कॉमेडी फिल्म का इंतजार करने वाले फैन्‍स के लिए खुशखबरी है. गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्‍म 'गोलमाल अगेन...' की शूटिंग हो गई है.

रोहित शेट्टी की फिल्‍म गोलमाल सीरीज का क्रेज ट्विटर पर खूब नजर आ रहा है. अजय देवगन 11 मार्च से टीम को ज्वॉइन करेंगे. इस फिल्म में फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा कॉमेडी करती नजर आएंगी.

अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी ट्वीट करके दी.

कास्ट के मामले में गोलमाल अगेन पिछली फिल्मों से थोड़ी अलग होगी. इस साल रोहित शेट्टी ने कई नए चेहरों को जोड़ा है.

बता दें, फिल्म की शूटिंग ऊटी, बैंगलौर, हैदराबाद, गोवा में होने वाली है. वहीं, खबर यह भी है कि 'गोलमाल 4' एक तमिल रीमेक होगी. फिल्म का नाम था 'सूधू कव्वम' जिसे लोगों ने हाथों हाथ ले लिया था. उसी फिल्म के प्लॉट को थोड़ा सा ट्विस्ट कर रोहित शेट्टी 'गोलमाल 4' बनाने वाले हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement