2017 में कॉमेडी फिल्म का इंतजार करने वाले फैन्स के लिए खुशखबरी है. गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन...' की शूटिंग हो गई है.
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल सीरीज का क्रेज ट्विटर पर खूब नजर आ रहा है. अजय देवगन 11 मार्च से टीम को ज्वॉइन करेंगे. इस फिल्म में फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा कॉमेडी करती नजर आएंगी.
अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी ट्वीट करके दी.
Golmaal 1,2,3 and now 4!! CMON LETS DO THISSS!! The madness begins today🎉🎊😂 claps for the last 4 filmssss pic.twitter.com/v5GUd2iUXN
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 9, 2017
SOUND. CAMERA. ACTION. https://t.co/zNkaFqdxHz
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 9, 2017
कास्ट के मामले में गोलमाल अगेन पिछली फिल्मों से थोड़ी अलग होगी. इस साल रोहित शेट्टी ने कई नए चेहरों को जोड़ा है.
बता दें, फिल्म की शूटिंग ऊटी, बैंगलौर, हैदराबाद, गोवा में होने वाली है. वहीं, खबर यह भी है कि 'गोलमाल 4' एक तमिल रीमेक होगी. फिल्म का नाम था 'सूधू कव्वम' जिसे लोगों ने हाथों हाथ ले लिया था. उसी फिल्म के प्लॉट को थोड़ा सा ट्विस्ट कर रोहित शेट्टी 'गोलमाल 4' बनाने वाले हैं.