बहुत दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सलमान खान 'धूम' सीरीज की अगली फिल्म करने वाले हैं. चर्चा तो यहां तक है कि वह इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाएंगे. ये पहला मौका होगा जब सलमान एक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग नॉर्थ अमेरिका में हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर फिल्मफेयर की मानें तो फिल्म की शूटिंग के साउथ अमेरिका में होने के ज्यादा आसार हैं.
आपको बता दें कि अभी तक यह फाइनल नहीं हो पाया है कि डायरेक्टर विजय कृष्णा अरोड़ा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे या नहीं. खबर यह है कि विजय पहले रितिक के साथ 'ठग' फिल्म पूरी करना चाहते हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.