scorecardresearch
 

गब्बर फिल्म की शूटिंग शुरू, नए लुक में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की अगली फिल्म गब्बर की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने अपना लुक और शूटिंग शुरू होने की तस्वीर फेसबुक पर डाली है.

Advertisement
X

संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की अगली फिल्म गब्बर की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने अपना लुक और शूटिंग शुरू होने की तस्वीर फेसबुक पर डाली है. यही नहीं, फिल्म के सेट पर उनसे मिलने के लिए करिश्मा कपूर भी आई थीं. गब्बर ए.आर. मुरुगदॉस की तमिल फिल्म रमना का रीमेक है. रमना तेलुगु और कन्नड़ में भी बन चुकी है और काफी सफल भी रही है. गब्बर को क्रिश डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

फेसबुक पर अक्षय कुमार ने जो तस्वीर डाली है, उसमें वे बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, यानी फिल्म में वे नये किस्म का लुक लेकर आ रहे हैं. खास यह कि फिल्म में उनकी हीरोइन श्रुति हासन है. बॉलीवुड में हमेशा से ही कम उम्र हीरोइनों और बड़े उम्र के हीरो का चलन रहा है, ऐसे में अक्षय और श्रुति की जोड़ी को देखना मजेदार रहेगा. खबर है कि फिल्म में करिश्मा कपूर आइटम नंबर भी कर रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट 25 दिसंबर बताई जा रही है. खिलाड़ी कुमार को गुडलक.

Advertisement
Advertisement