scorecardresearch
 

इसी महीने शुरू होगी 'जॉली एलएलबी' के तमिल रीमेक की शूटिंग

सफल हिंदी फिल्म 'जॉली एलएलबी' के तमिल रीमेक की शूटिंग अगस्त के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी. रीमेक में एक्टर उदयनिधि स्टालिन और हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
X
'जॉली एलएलबी' (पोस्टर)
'जॉली एलएलबी' (पोस्टर)

सफल हिंदी फिल्म 'जॉली एलएलबी' के तमिल रीमेक की शूटिंग अगस्त के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी. रीमेक में एक्टर उदयनिधि स्टालिन और हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मताबिक, 'फिल्म की शूटिंग 27 अगस्त से शुरू हो सकती है. हंसिका शूटिंग के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में सेट पर आएंगी.'

इस फिल्म को आई.अहमद डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें प्रकाश राज और राधिका रवि भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में उदयनिधि और प्रकाश राज वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement