सफल हिंदी फिल्म 'जॉली एलएलबी' के तमिल रीमेक की शूटिंग अगस्त के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी. रीमेक में एक्टर उदयनिधि स्टालिन और हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मताबिक, 'फिल्म की शूटिंग 27 अगस्त से शुरू हो सकती है. हंसिका शूटिंग के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में सेट पर आएंगी.'
इस फिल्म को आई.अहमद डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें प्रकाश राज और राधिका रवि भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में उदयनिधि और प्रकाश राज वकील की भूमिका में नजर आएंगे.
इनपुट: IANS