फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के ट्रेलर की चर्चा अभिनेत्री सुरवीन चावला के बोल्ड सीन्स को लेकर हो रही है. लेकिन वह कहती हैं कि ऐसे एक सीन की शूटिंग ने उन्हें कुछ समय के लिए बेचैन कर दिया.
सुरवीन ने कहा, 'मैं पूरी तरह अपने किरदार में थी और जब मुझे सुशांत सिंह के साथ यौन शोषण का सीन देना था तो मुझे ऐसा लग रहा था जैसे ये सब वाकई मेरे साथ हो रहा है. मैंने इसे उस महिला से जोड़ना शुरू कर दिया जो यौन शोषण और इसकी वजह से हुए आघात से गुजरी.'
उन्होंने कहा, 'मैंने यौन शोषण की शिकार होने वाली औरत की तकलीफ, पीड़ा और बेबसी को महसूस किया. मैं अंदर से रो रही थी और बाहर से मजबूत होकर वह सीन दे रही थी.'