एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने खुद को हमेशा साबित किया है और विक्रम भट्ट निर्देशित ‘क्रीचर 3डी’ के लिए भी उन्होंने अपना यह सिलसिला टूटने नहीं दिया. हालांकि खुद बिपाशा यह बता चुकी हैं कि शूटिंग के दौरान क्रीचर की कल्पना कर शूटिंग करना और थकानेवाला था.
वे कहती हैं, "काल्पनिक क्रीचर के साथ शूटिंग करना बहुत मुश्किल था क्योंकि हर शॉट को हमें तीन बार शूट करना होता था. ऐसे में हम सबके लिए यह प्रोसेस काफी थकानेवाला रहा. विशेष रूप से विक्रम के लिए हर बार कैमरा एंगल ठीक करना बहुत मुश्किल था. उस समय मुझे यह भी नहीं पता था कि क्रीचर के सामने मुझे कैसे रिएक्ट करना है या जो मैं कर रही हूं वह ठीक है भी या नहीं. फिर भी इस तरह की यह मेरी पहली फिल्म है सो मेरे लिए यह अनुभव काफी दिलचस्प रहा."
फिल्म का म्यूजिक भी रिलीज कर दिया गया है. बिपाशा बसु के अलावा फिल्म में पाकिस्तानी ऐक्टर इमरान अब्बास और मुकुल देव हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है.