इंडियन सिनेमा पिछले कुछ सालों में बदला है. कभी आर्ट फिल्म कही जाने वाली फिल्में भी अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच आज भी कुछ ऐसी फिल्में बनती हैं जो बेहतरीन होती हैं लेकिन पैसे की कमी और प्रमोशन के बिना वह लोगों तक नहीं पहुंच पाती.
इसी तरह की फिल्म है 'अ डेविल्स कॉन्सपिरेसी' जो दिखाती है कि समाज में फैली बुराइयों के बीच किस कदर एक युवक का दम घुटता है. वह आजाद होना चाहता है इन सामाजिक बंधनों से, तोड़ देना चाहता है मजहबी जंजीरें और गढ़ना चाहता है एक नया समाज. इसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है यंग डायरेक्टर गुलशन सिंह की फिल्म 'अ डेविल्स कॉन्सपिरेसी'.
देखें ये बेहतरीन फिल्म...