फिल्म 'औरंगजेब' और पावडर टीवी सीरिज बनाने वाले डायरेक्टर अतुल सभ्रवाल ने आगरा के जूता इंडस्ट्री पर 'इन देयर बूट्स' के नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. इस फिल्म का टेलर रिलीज हो चुका है. यह शॉर्ट फिल्म शानदार जूते बनाने के लिए कभी मशहूर रही आगरा की फुटवेयर की बदहाली पर बेस्ड है.
इस फिल्म के जरिए फिल्म के निर्माता, निर्देशक अतुल ने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर क्यों उनके पिता ने उन्हें अपने फैमिली बिजनेस से दूर रखा. उनका फैमिली बिजनेस जूता व्यापार का ही था. इसी सवाल के जवाब को उनके जानने के लिए आगरा की बदहाल हो चुकी फुटवेयर इंडस्ट्री पर यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है.
इस इंडस्ट्री की हालिया तबियत को बयां करने वाली यह शॉर्ट फिल्म 13 मार्च मार्च को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलौर और आगरा में रिलीज होगी.
देखें शॉर्ट फिल्म 'इन देयर बूट्स' का ट्रेलर: