कहा जाता है कि साहित्य की तरह सिनेमा का भी समाज पर गहरा असर पड़ता है. सिनेमा हमें प्रेरित करता है और शिक्षित भी और कभी-कभी एक प्यारा सा, दिल को छू लेने वाला संदेश भी दे जाता है. कुछ इसी तरह दिल को छू लेने वाली शॉर्ट फिल्म है 'जय हिंद' जिसमें मनोज बाजपाई और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म शहीदों को याद करने के लिए चलाए जा रहे एक कैंपेन का हिस्सा है जिसमें मनोज बाजपाई और रवीना टंडन ने 14 साल बाद साथ काम किया है.
इस शॉर्ट फिल्म के में आजादी की अहमियत को समझाने की कोशिश की गई है. 6 मिनट की इस फिल्म में मनोज बाजपाई ने अपनी एक्टिंग से जान भर दी है. आप भी देखें यह खूबसूरत फिल्म.