आप इस वक्त ऑफिस में हैं, स्कूल या कॉलेज में हैं, घर पर हैं या सफर कर रहे हैं. कुछ वक्त ठहरिए. जरा चेक करिए कितने बहादुर हैं आप. कितना डर भरा है आपके अंदर. और इस चेक के लिए चाहिए सिर्फ दो मिनट. क्योंकि दो मिनट में आप देख लेंगे एक हॉरर फिल्म, जिसका नाम है लाइट्स आउट.
यह कहानी है एक लड़की की, जो सोने के लिए जाने से पहले अपने घर की लाइट बंद कर रही है. लड़की लाइट बंद करती है, मगर उसके बाद जो होता है, वह आपको अरसे तक याद रहेगा.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्ममेकर डेविड एफ सैंडबर्ग ने. फिल्म में लड़की का रोल निभाया है एक्ट्रेस लौटा लॉस्टन ने.
फिल्म में लौटा बाथरूम से लौट रही है. वह लाइट बंद करती है, मगर तभी उसे कुछ नजर आता है. डबल चेक करने के लिए वह कई बार लाइट खोलती और बंद करती है. फिर वहम समझ बेडरूम में आ जाती है. मगर यहां भी रौशनी का खेल जारी रहता है. फिल्म की खासियत है इसका एंड.
यह फिल्म ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही है. एक सज्जन ने लिखा. हे ईश्वर, यह बहुत ज्यादा डरावना है. एक युवा ने लिखा कि मैंने अंगुलियां के पीछे मुंह छिपाकर इस वीडियो को देखा.
आप भी देखिए ये डरावनी शॉर्ट फिल्म और बताइए, डरे क्या