अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह उम्र बढ़ने के बाद होने वाली सांस लेने की सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं.
Next 72 hours are important. If he does not recover well in 48 hours, we'll have to shift him (Dilip Kumar) to ICU: Dr. Jalil Parkar
— ANI (@ANI_news) April 16, 2016
उम्र बढ़ने की समान्य दिक्कतों से दो-चार
दिलीप कुमार के परिजनों के मुताबिक उन्हें बीती रात एक बजे के करीब लीलावती अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से उनकी
तबियत फिर से बिगड़ने लगी थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रूटीन चेकअप के लिए वह कुछ दिन तक अस्पताल में
रह सकते हैं. अस्पताल में उनकी पत्नी शायरा बानो भी मौजूद हैं.
हालत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. वह आईसीयू से बाहर
शिफ्ट किए जा चुके हैं. उनकी सेहत की नियमित निगरानी जारी है. अगले एक-दो दिनों तक उन्हें यहां रखा जाएगा. जेनरल वार्ड में उन्होंने हल्की बातचीत भी की है. उम्र बढ़ने के बाद ऐसी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. दिलीप साहब जल्द ही बेहतर होकर घर वापस जा सकेंगे. उनको देखने परिवार के लोगों के अलावा प्रशंसकों को अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने उनसे फिलहाल दूर रहने की अपील की है.
Doctors are keeping a close watch on him (Actor Dilip Kumar)- Dr. Jalil Parkar (Lilavati Hospital) to ANI
— ANI (@ANI_news) April 16, 2016
सोशल मीडिया पर फैलती है अफवाहें
गौरतलब है कि अभिनेता दिलीप कुमार 92 साल को हो चुके हैं. बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं रहती. इस
वजह से दिलीप कुमार अक्सर रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल जाते रहते हैं. बीते दिनों कुछ शरारती लोगों ने
सोशल मीडिया पर उनको लेकर अफवाहें फैलाने की कोशिश की थी.