टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी के एक्टर अंश बागरी संग हादसा हुआ है. शनिवार को पश्चिम विहार में कॉन्ट्रैक्टेर संजय और उनके साथी ने अंश पर हमला कर दिया. अंश ने पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. वे अपनी मां और बहन के साथ दिल्ली में रहते हैं. वहां वे अपना घर बनवाने का काम करवा रहे थे, अंश ने आज तक से बातचीत में बताया कि उन पर हमला संजय नामक कॉन्ट्रैक्टेर ने किया, वह भी पूरी प्लानिंग के साथ किया गया.
अंश ने बताया कि वह अपने घर बनवाने का काम 2019 से ही कर रहे हैं. वह जब मुंबई में दिल तो हैप्पी है जी की शूटिंग में व्यस्त थे तब अपनी मां से बात कर अंश अपने घर का काम करवा रहे थे. इसके लिए अंश कॉन्ट्रैक्टेर को 80% पैसे भी दे चुके थे. लेकिन घर का काम कॉन्ट्रैक्टेर ठीक से नहीं कर रहा था और उसके लिए अंश ने संजय कॉन्ट्रैक्टेर को डांट भी लगाई थी क्योंकि समय पर उनका यह घर नहीं बन पाया. अंश ने बताया कॉन्ट्रैक्टेर और पैसे को मांगने लगा लेकिन अंश ने कहा को बाकी का बकाया पैसे वह घर पूरा बन जाने के बाद देंगे.
गेम ऑफ थ्रोन्स के इस कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है सोफी-जो जोनस की बेटी का नाम?
अंश ने कहा कि घर का बहुत सारा काम अभी भी बचा हुआ था अंश और उनकी मां ने तय किया कि वह संजय से काम नहीं करवाएंगे नया कॉन्ट्रैक्टेर ढूंढ लेंगे. तभी लॉकडाउन हो गया अंश उस समय मुंबई में थे और संजय ने दिल्ली मैं उनकी मां को धमकी देना और परेशान करना शुरू कर दिया क्योंकि अब घर बनाने का काम किसी और को दे दिया गया था. अंश की मां ने पुलिस में शिकायत भी की. पुलिस ने संजय पर कार्रवाई भी की और उसे चेतावनी भी दी.
View this post on Instagram
Walking and playing...Met Berlin after a month...i think he forgot me 😝 #beautifulday
अंश पर गुंडों ने कैसे किया हमला?
अंश ने बताया कि शनिवार को मेरे घर का काम चल रहा था और तभी कुछ लोग मेरे घर आए और उन्होंने कहा कि वे मुझसे बात करना चाहते थे. मैं बाहर गया और देखा कि एक आदमी वीडियो बना रहा था और धीरे धीरे कुछ लोग मेरे आसपास इकट्ठा होने लगे. अंश को तभी समझ मैं आ गया कि कुछ गलत है और तुरंत, अंश ने पुलिस को फोन किया और उन्होंने कहा कि वे अपने रास्ते में हैं. फिर मैं जैसे ही पीछे मुड़ा तभी एक आदमी ने मुझे धक्का दिया और उनमें से लगभग 8-10 लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया. अंश बागरी को सिर में चोटें आई हैं.
अंश ने बताया कि जब पुलिस को उनके घर पर 5-8 मिनट मैं पहुंच गई थी एक बूढ़े व्यक्ति को ने अंश की मदद की और कई लोग उन्हें पिटता देख उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. 8-10 लोग एक आदमी को पीटते हुए देख रहे थे सिर्फ़ एक बूढ़े आदमी ने उनकी मदद की.
शो 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की कोरोना से मौत, टीम के 8 लोग कोविड पॉजिटिव
अंश ने बताया पुलिस उनकी काफी मदद कर रही है और FIR दर्ज करवा रही है. अंश ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक़ सिखाना जरुरी है क्योंकि अगर हम डर के उनके उपर कोई भी ऐक्शन नही लेते है तो यह आगे चल कर और भी बुरे व्यक्ति बन सकते हैं. भगवान का शुक्र है कि मेरे चेहरे पर कोई भी चोट नहीं लगी. एक एक्टर होने नाती मेरा चेहरा मेरे लिए बहुत अहम है