तीन महीने तक पूरी तरह से बंद रहने के बाद, सरकार ने शूटिंग शुरू करने के लिए टीवी शो के निर्माताओं को अनुमति दे दी है. हालांकि, शूटिंग के लिए सख्त दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं. क्रू के सभी मेंबर्स को इसका पालन करना होगा. नियमों का पालन करते हुए कुछ टीवी शोज की शूटिंग शूरू हो गई है. नए प्रोमो भी रिलीज किए गए हैं.
एक महानायक- डॉ बीआर अंबेडकर के एक्टर कोरोना पॉजिटिव
इसी सब के बीच सभी नियमों का पालन करने के बावजूद, शो एक महानायक- डॉ बीआर अंबेडकर की शूटिंग को रोकना पड़ा. शो के एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के चलते शो की शूटिंग को 3 दिन के लिए रोक दिया गया है. जगन्नाथ निवंगुणे शो में डॉ बीआर अंबेडकर के पिता के रोल में हैं. प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि वे सभी क्रू मेंबर्स का पता लगा रहे हैं, जो एक्टर के संपर्क में आए हैं और उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं.
फैमिली पार्टी में सरोज खान का डांस, वीडियो में डांस दीवा को देख झूम उठेगा दिल
सुष्मिता सेन ने की सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ, लिखा- काश मैं उन्हें जानती
बयान में कहा गया है, "महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार स्वच्छता, सैनिटाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमारे सभी सेट्स पर आवश्यक सावधानियां बरती गईं. हालांकि, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे क्रू का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हमने तत्काल उपचार और देखभाल के लिए संबंधित सदस्य को सीधे चिकित्सा अधिकारियों के पास भेज दिया है. हम उन लोगों को ट्रेस करने की प्रक्रिया में हैं, जिनके साथ एक्टर का सीधा संपर्क हो सकता है. हम सभी कलाकारों, क्रू के सदस्यों और कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा और सेल्फ आइसोलेशन के लिए बोल रहे हैं. सेट पर सारी एहतियात बरती जा रही है. और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सेट को 3 दिन के लिए बंद किया गया और पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.''