अब आपको अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी मंच पर जाकर प्रदर्शन देने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही अपने टैलेंट को दिखाकर ईनाम जीत सकते हैं और इससे भी आगे बढ़कर बॉलीवुड जाने का टिकट पा सकते हैं.
बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मधुर भंडारकर, सुनील शेट्टी, अनु मलिक और सरोज खान एक साथ मिलकर ‘अब मेरी बारी’ नाम से एक ऑनलाइन टैलेंट हंट शुरू करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम से वो देशभर के लोगों के अंदर छिपे टैलेंट को देखेंगे और सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करेंगे.
इस कार्यक्रम में भाग लेना भी किसी के लिए बहुत आसान होगा. किसी भी प्रतिभागी को बस अपने द्वारा प्रदर्शित किए गए टैलेंट के वीडियो को इंटरनेट के माध्यम से इन लोगों के पास भेजना होगा. यह प्रदर्शन डांस, गाना या अभिनय किसी भी तरह का हो सकता है. इसके बाद ये सभी लोग मिलकर प्रतिभागी का वीडियो देखेंगे और उसके आधार पर निर्णय करेंगे कि आगे के ऑडिशन या स्की्रन टेस्ट के लिए किन प्रतिभागियों का चुनाव करना है.