डायरेक्टर करण जौहर के चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के चौथे सीजन के चौथे गेस्ट होंगे आशिकी2 के स्टार कपल, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर. इस बात की जानकारी करण ने आज एक ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने साथ में अपने दोनों मेहमानों की एक तस्वीर भी पोस्ट की. अभी तक कॉफी विद करण के दो ऐपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. इसके ओपनिंग ऐपिसोड के मेहमान थे सलमान खान. सलमान ने शो के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा था कि मैं अभी तक वर्जिन हूं और खुद को अपनी पत्नी के लिए बचाकर रखा है.
मेरी शादी के कार्ड भी छप गए थे, बोले सलमान खान
टॉक शो के दूसरे ऐपिसोड के गेस्ट थे करीना कपूर और उनके फर्स्ट कजिन रणबीर कपूर. इस ऐपिसोड के दौरान करीना ने कटरीना कैफ को अपनी होने वाली भाभी बताया था और इसके बाद कटरीना-रणबीर की शादी को लेकर नए सिरे से खबरों का दौर चल पड़ा था. स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होने वाले इस सेलिब्रिटी शो के तीसरे ऐपिसोड में आमिर खान आ रहे हैं. यह पहली बार होगा, जब आमिर करण के इस शो में बतौर मेहमान अपनी आमद दर्ज करवाएंगे. इस ऐपिसोड के ट्रेलर के दौरान दिखाया गया कि आमिर खान अब तक करण के मेहमान क्यों नहीं बने. जब करण ने इस बाबत पूछा तो आमिर ने कहा क्योंकि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता था.