scorecardresearch
 

किसने कहा श्रद्धा कपूर को Fish और चिरकुट

श्रद्धा कपूर आज अपना बर्थडे मना रही हैं. देखें उनको किसने Fish और चिरकुट कह कर Birthday wish दी है...

Advertisement
X
Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

Advertisement

'आशिकी गर्ल' आज अपना बर्थडे मना रही हैं और ट्विटर पर भी उनको खूब बधाई संदेश मिल रहे हैं. और साथ ही उनके दिलचस्प नाम भी सामने आ रहे हैं.

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

उनको बॉलीवुड के दो यंग स्टार्स ने Fish और चिरकुट कहा है. और ये हैं बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया... यानी वरुण और आलिया .

देखें वरुण ने उनके लिए क्या ट्वीट किया-

 

देखें आलिया ने क्या लिखा-

 

बता दें कि वरुण को बचपन से ही श्रद्धा को इसी नाम से बुलाते आ रहे हैं.

बर्थडे गर्ल श्रद्धा के बारे में ये भी जानें...

बचपन में श्रद्धा को फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों का शौक था. वह गाती भी बहुत अच्छा हैं. श्रद्धा की परवरिश मिक्स्ड संस्कारों के साथ हुई है क्योंकि उनके पिता पंजाबी परिवार से हैं और मां मराठी संस्कारों की धनी हैं. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछले साल 'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' सूची में जगह मिली थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement