'आशिकी गर्ल' आज अपना बर्थडे मना रही हैं और ट्विटर पर भी उनको खूब बधाई संदेश मिल रहे हैं. और साथ ही उनके दिलचस्प नाम भी सामने आ रहे हैं.
श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
उनको बॉलीवुड के दो यंग स्टार्स ने Fish और चिरकुट कहा है. और ये हैं बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया... यानी वरुण और आलिया .
देखें वरुण ने उनके लिए क्या ट्वीट किया-
Happy birthday @ShraddhaKapoor hope ur having an amazing holiday ❤️😘 chirkut
— Varun Badri Dhawan (@Varun_dvn) March 3, 2017
देखें आलिया ने क्या लिखा-
Happy happy birthday fellow fish @ShraddhaKapoor 👏👏👏💐💐 have a super super day ❤️
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 3, 2017
बता दें कि वरुण को बचपन से ही श्रद्धा को इसी नाम से बुलाते आ रहे हैं.
बर्थडे गर्ल श्रद्धा के बारे में ये भी जानें...
बचपन में श्रद्धा को फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों का शौक था. वह गाती भी बहुत अच्छा हैं. श्रद्धा की परवरिश मिक्स्ड संस्कारों के साथ हुई है क्योंकि उनके पिता पंजाबी परिवार से हैं और मां मराठी संस्कारों की धनी हैं. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछले साल 'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' सूची में जगह मिली थी.